CG ACB Raid: बाबू, पटवारी समेत तीन गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय के बाबू को 17,500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा...
CG ACB Raid: छत्तीसगढ़ एसीबी ने दुर्ग और रायपुर में बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू व पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
CG ACB Raid: रायपुर। छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रिश्वतखोर पटवारी, बाबू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने दुर्ग के बाबू को 17,500 रिश्वत लेते व रायपुर, अभनपुर के पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। नीचे देखें दोनों बड़ी कार्रवाई...
दुर्ग तहसील कार्यालय का बाबू गिरफ्तार
शिकायतकर्ता झनेन्द्र कुमार, निवासी टेकापार द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की कि उसके द्वारा ग्राम टेकापारा में जमीन खरीदी गई है, जिसके नामांतरण के लिये तहसील कार्यालय बोरी दुर्ग के बाबू वीरेन्द्र तुरकाने से संपर्क किया। उनसे द्वारा 4 जमीन के नामांतरण के लिये प्रति जमीन 5,000 रूपये के हिसाब से 20,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई है। पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।
शिकायत जाँच के दौरान मोलभाव करने पर आरोपी द्वारा 17,500 रुपए लेने पर सहमत हुआ। आज ट्रेप आयोजित कर बाबू वीरेन्द्र तुरकाने को 17,500 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी कार्रवाई रायपुर में
पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
शिकायतकर्ता जयवर्धन बघेल निवासी ग्राम गोतियाडीह अभनपुर द्वारा द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की कि उसकी ग्राम गोतियाडीह में जमीन खरीदी है, जिसके नामांतरण के लिये पुष्पेन्द्र गजपाल, पटवारी, गोतियाडीह अभनपुर द्वारा 8,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज ट्रेप आयोजित कर पटवारी पुष्पेन्द्र गजपाल एवं उनके सहयोगी गौतम कुमार, कोटवार, नायकबांधा अभनपुर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जा रही है।