Rajasthan Crime News: BJP नेता की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र मेवाड़ा

Update: 2025-06-02 07:37 GMT

Rajasthan Crime News: झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र मेवाड़ा रोज की तरह मंदिर दर्शन के लिए गए थे और लौटते समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

जानिए पूरा मामला

यह पूरा मामला मंडावर थाना क्षेत्र का है। मृतक के बेटे अभिषेक मेवाड़ा के मुताबिक, उनके पिता हर रोज बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जाते थे। रोजाना की तरह घर से निकले थे, लौटते समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अस्पताल में जुटी भारी भीड़

इधर हत्या की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गय। वहीं, जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

पुलिस की हिरासत में संदिग्ध

मंडावर थाने के सब इंस्पेक्टर इशाक मोहम्मद ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News