Bilaspur News: ट्रक और यात्री बस में जोरदार भिडंत, 20 यात्री घायल, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज...

Bilaspur News: मुंगेली से बिलासपुर आ रही बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए,जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।एक्सीडेंट के बाद बस और ट्रक ड्राइवर फरार हो गए है।

Update: 2025-05-18 10:17 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। मुंगेली से बिलासपुर की ओर आ रही सिंह बस सर्विस की यात्री बस रविवार की सुबह करीब सवा नौ बजे पथरिया मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से तखतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है।

सरगांव पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह सिंह बस सर्विस की बस को ड्राइवर बिलासपुर लेकर आ रहा था। बस सुबह करीब नौ बजे पथरिया मोड़ के पास पहुंची थी। तभी बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। इस पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस और पुलिस के वाहनों से तखतपुर स्थित अस्पताल भेजा गया है।

ये हुए घायल

घायलों में मुंगेली निवासी संतोष साहू (50), दुर्गा सप्रे (4), नरेसिया सप्रे, झूल बाई सप्रे (45), तोप सिंह (56) निवासी सोढार, रजनी यादव (40) निवासी सेतगंगा, सनत साहू (32) निवासी दुल्लापुर, कुमारी यदु (17) निवासी लगहा, परेटन बाई (36) निवासी फंदवानी, राकेश (41) निवासी फंदवानी, महावीर ध्रुव (39) निवासी मुंगेली, महेंद्र वस्त्रकर (34) और मधुर वस्त्रकर निवासी सीपत शामिल हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर हादसे के बाद बस और ट्रक के ड्राइवर फरार हो गए हैं।

Tags:    

Similar News