Bilaspur News: टोनही का आरोप लगाकर बुजुर्ग महिला को परिवार ने बैगा के साथ जलाया, 7 गिरफ्तार...
बिलासपुर। बुजुर्ग महिला को पेड़ में टोनी बिठाने का आरोप लगा पूरे परिवार ने आग से जलाया। गंभीर अवस्था में वृद्ध को इलाज के लिए सिम भर्ती करवाया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है
12 जनवरी को मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा भाटापारा में 12 जनवरी को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला आग से जल गई थी। सिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से जलने की बात कही। जबकि पीड़िता भूरी बाई के बेटे ने गांव के केजउ राठौर व परिवार वालों के द्वारा बैगा के साथ मिलकर अपनी मां के साथ मारपीट कर जलाने की शिकायत की। दोनों के बयान में अंतर होने पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया।
विवेचना में फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जाकर जांच की गई। फॉरेंसिक जांच में कुकर फटने जैसी कोई घटना घटित नहीं होना पाया गया। साथ ही कमरे में पूजा का सामान, चावल आदि पाया गया। घटना के बाद पड़ोसी घर बंदकर फरार थे। घर की जांच करने पर वहां भी पूजा के सामान आदि पाए गए। जिसके बाद एसपी संतोष सिंह ने संदिग्धो की धरपकड़ के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी अर्चना झा के मार्गदर्शन में डीएसपी उड़यन बेहार, थाना प्रभारी मस्तूरी राम नरेश यादव एवं अन्य स्टाफ ने टीम बना कर जगह जगह दबिश दी। पुलिस की टीम लगातार कोरबा,जांजगीर रायगढ़ में आरोपियों को खोजते रही। कल शाम मुखबिर से सूचना मिलने पर केजउ राठौर और उसके परिवार वालों को बालको जिला कोरबा से एवं दोनों बैगा को जिला जांजगीर चांपा हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ में पता चला कि केजउ राठौर के घर में अपनी बेटी और बहू के झाड़फूक के द्वारा ईलाज के लिए आपने दामाद संतोष राठौर को बैगा लाने के लिए बोला था। जिस पर से संतोष अपने पहचान के देवी प्रसाद और धरम बैगा को अपने मोटर सायकल मे लेकर ग्राम भदौरा झाड़फूक कराने ले गया । ग्राम भदौरा में केजू राठौर के घर पर बैगा द्वारा केजउ राठौर की बेटी एवं बहू जो बीमार रहते थे उनकी झाड़ फूक की गई, अलग-अलग कर्मकांड मंत्र कर के द्वारा उनका भूत भगाने का प्रक्रिया किया गया , और सभी को दिगभ्रमित किया गया , तथा रात्रि में पुनः भूत भगाएंगे, करके सब को इकट्ठा करके पूजा पाठ का बहुत सारा सामान मंगाया गया जिसमें केजऊ का बेटा, उसके समधी, उसके दोनों दामाद भी शामिल थे रात्रि में पूजा पाठ के बाद पीड़िता को आरोपियों द्वारा उसके घर से घसीट कर लाया गया और तुम टोनही हो और घर के पीछे बोईर के पेड़ में टोनही बैठाए हो कह कर उसके साथ मारपीट की गई और हसिया से गर्म करके उसके हाथ पैर और शरीर को जलाया गया और उसे अधमरा करके छोड़ दिया गया
फिर संतोष राठौर पुलिस आयेगा चलो भागो कहकर दोनो बैगा को अपने साथ वापस जॉजगीर ले गया। उक्त कबूलनामें के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 364,294,323,307,34, भादवि छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 05 के तहत जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी..
01. केजउ राठौर पिता स्व0 विजय राठौर उम्र 56 साल साकिन भदौरा भांठापारा थाना मस्तूरी
02 सुरेश उर्फ रीतू राठौर पिता .केजउ राठौर उम्र 28 साल साकिन भदौरा भांठापारा थाना मस्तूरी
03 रवि उर्फ लल्ला उर्फ दद्दू राठौर पिता रामकुमार उम्र 23 साल साकिन धारा शिव थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-’चांपा
04..संतोष राठौर पिता स्व0धनसाय राठौर उम्र 38 साल साकिन पुरानी बस्ती वार्ड क्र0 12 जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर-’चांपा
05.देवी कहरा पिता स्व0मंगलूराम उम्र 48 साल साकिन ठाकुर देव मंदिर के पास भीमा तालाब जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर-’चांपा
06..धरम कहरा पिता गौतम कहरा उम्र 45 साल साकिन किकिरदा थाना बिर्रा हाल पुरानी बस्ती जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर-’चांपा
07 बिशाल नाथ राठौर पिता गोपालाराम उम्र 48 साल साकिन हालाहुली अटल चौक थाना खरसिया जिला-रायगढ़ (छ0ग0)