Bilaspur News: स्कूल में चाकूबाजी, 12वीं के छात्र को 9वीं के छात्रों ने मारा चाकू, दो घायल, मचा हड़कंप

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें स्कूल के अंदर चाकूबाजी हो गई। घटना में दो छात्र घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-08-20 07:36 GMT

crime

Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूल के अंदर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। दो छात्रों का गुट आपस में भिड़ गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों पर चाकू से वार कर दिया। घटना में दो छात्र घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बिलासपुर के भारतमाता स्कूल की है।

बीते मंगलवार की दोपहर तारबाहर थाना क्षेत्र के भारतमाता स्कूल में हाई स्कूल की कक्षाएं चल रही थी। छात्र पढ़ाई करने के लिए पहुंचे हुये थे। इसी बीच 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाला छात्र आवेश मिर्जा स्कूल की गैलरी में खड़ा था। तभी उसके दोस्त ने किसी काम को लेकर उसे अपनी कक्षा में बुलाया। आवेश जैसे ही अपने दोस्त से मिलने के लिए स्कूल की पहली मंजिल में पहुंचा तो कक्षा के बाहर 9वीं कक्षा के आधा दर्जन छात्र खड़े थे।

छात्रों ने पुरानी रंजिश को लेकर 12वीं कक्षा के छात्र आवेश मिर्जा से गाली गलौज करने लगे। छात्र ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इसी बची एक छात्र ने आवेश मिर्जा को चाकू मार दिया। वाद-विवाद होता देख शांत कराने आये आवेश के दोस्त को भी आरोपी छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया।

घटना में दोनों छात्र घायल हो गये। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्कूूल के शिक्षक घटना स्थल पहुंचे और दोनों छात्रों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही इसकी जानकारी तारबाहर पुलिस थाना को दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुये हुये 9वीं कक्षा के आरोपी छात्रों को पकड़ा। फिलहाल छात्रों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News