Varanasi Double Murder: डबल मर्डर से हड़कंप! बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की पिता और बहन की हत्या, जानिए आखिर क्या थी वजह

Bete Ne Ki Pita Aur Bahan Ki Hatya: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दोहरे हत्याकांड (Varanasi Double Murder) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता और बहन की जमीन विवाद के चलते पीट-पीटकर हत्या (Pita-Bahan Ki Hatya) कर दी। हत्या की इस वारदात को आरोपी की पत्नी ने भी साथ दिया। पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

Update: 2025-07-08 10:27 GMT

Bete Ne Ki Pita Aur Bahan Ki Hatya: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दोहरे हत्याकांड (Varanasi Double Murder) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता और बहन की जमीन विवाद के चलते पीट-पीटकर हत्या (Pita-Bahan Ki Hatya) कर दी। हत्या की इस वारदात को आरोपी की पत्नी ने भी साथ दिया। पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 

ये है पूरा मामला 

यह पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय रामदीन भारद्वाज, जो जलकल विभाग से चालक पद से रिटायर हुए थे और जिनके पास करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी शिवकुमारी (47) के नाम तीन बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कराई थी, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस बात से उनका बेटा राजेश भारद्वाज उर्फ राजू (41) बेहद नाराज था। राजेश और उसकी पत्नी इंदू लंबे समय से पूरे संपत्ति पर हक जताते आ रहे थे और पिता पर दबाव बना रहे थे कि वह सारा हिस्सा उनके नाम कर दें।

बीच बचाव में आई बहन की भी हत्या 

शिवकुमारी जिनकी शादी बदायूं जिले के एक गरीब परिवार में हुई थी, एक सप्ताह पहले मायके आई हुई थी। इसी दौरान पिता ने जमीन उनके नाम कर दी थी। मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर घर में कहासुनी हुई , जिसके बाद राजेश और उसकी पत्नी ने मिलकर पहले लोहे के रॉड और ईंट से पिता पर हमला किया, फिर जब बहन बीच बचाव में आई तो उसके सिर पर सिलबट्टा मारकर उसकी भी हत्या (Pita-Bahan Ki Hatya) कर दी।

हत्या के बाद शव छुपाने की कोशिश

पड़ोसियों के अनुसार, हमले के वक्त जोर जोर से चीखने की आवाजें आ रही थी। रिटायर्ड दरोगा सत्यप्रकाश दुबे जोकि पड़ोसी है उन्होंने सबस पहले चीखें सुनी। उन्हें कुछ असामान्य लगा मोहल्ले वालों को सूचित किया। पलिस को कॉल की गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का गेट जंजीर से बंद मिला। भीतर घुसने पर दोनों शव खून से लतुथ पड़े मिले

 मामले की जांच जारी 

रामदीन भारद्वाज के परिवार में दो ही संतानें थीं- बेटा राजेश और बेटी शिवकुमारी। राजेश कार मैकेनिक है और उसके तीन बच्चे है- प्रतिमा (17), पूजा (14) और अंकुर (10)। रामदीन की अधिकांश संपत्ति गाजीपुर में थी, जिसमें 4 करोड़ की पैतृक जमीन, कैंट में मकान और दो प्लॉट शामिल हैं। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, ईंट और सिलबट्टा जब्त कर लिया है। राजेश और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी एडीसीपी नीतू कादयान और एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हैं।

Tags:    

Similar News