Balaudabajar News: टीआई और एएसआई लाईन अटैच, पढ़िये क्या है मामला

Balaudabajar News: नाबालिग से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद भी टीआई और एएसआई ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं कर इस्तगासा पेश कर दिया। उच्चाधिकारियों से शिकायत के दो दिनों बाद एफआईआर दर्ज की गई। मामले में एसएसपी ने एडिशनल एसपी से जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने पर टीआई और एएसआई को एसएसपी ने लाईन अटैच कर दिया है।

Update: 2025-04-20 12:09 GMT

Balaudabajar News: बलौदाबाजार। नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट नहीं लिखना टीआई और एएसआई को भारी पड़ गया। एडिशनल एसपी की जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी विजय अग्रवाल ने टीआई और एएसआई दोनों को लाईन की रवानगी दे दी है। मामला भाटापारा शहर का है।

8 अप्रैल को पीड़ित अपनी नाबालिग बेटी के साथ भाटापारा थाना में छेड़छाड़ की रिपोर्ट करने गया था। ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक सम्पत महापात्र को उसने इसकी शिकायत की। एएसआई ने थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को पीड़िता की पुत्री के साथ घटित घटना के बारे में जानकारी दी। पर इस संगीन मामले में तत्काल एफआईआर न कर इस्तगासा पेश कर दिया गया। जिस पर पीड़ित ने एसएसपी विजय अग्रवाल से इसकी शिकायत की। जिस पर दो दिनों बाद 11 अप्रैल को थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 248/2025 धारा 74 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले में एसएसपी विजय अग्रवाल ने एडिशनल एसपी ग्रामीण हेमसागर सिदार को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में एडिशनल एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी भाटापारा परिवेश तिवारी और एएसआई सम्पत महापात्र द्वारा नाबालिग बालिका से संबंधित गंभीर शिकायत पर त्वरित रूप से समुचित कार्यवाही न कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही,उदासीनता एवं व्यवसायिक अपरिपक्वता का परिचय दिया है।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना भाटापारा शहर टीआई परिवेश तिवारी और एएसआई सम्पत महापात्र को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए लाईन हाजिर कर रक्षित केंद्र अटैच कर दिया है।

Tags:    

Similar News