बड़ी खबर: युवराज, उथप्पा और सोनू सूद पर ED का शिकंजा, Online बेटिंग ऐप मामले में तलब हुए ये नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवारज सिंह को बेटिंग ऐप मामले में ED का नोटिस मिला है...

Update: 2025-09-16 08:47 GMT

online betting app case (NPG file photo)

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ अभिनेता सोनू सूद को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। यह कार्रवाई 1xBet नाम के एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, ED इस समय भारत में चल रहे कई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की जांच कर रही है। इन ऐप्स पर करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी का आरोप है। जांच एजेंसी का मानना है कि, ये ऐप्स न सिर्फ अवैध तरीके से काम कर रहे हैं, बल्कि इनके जरिए बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग भी की जा रही है। ये ऐप्स लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर उनके पैसे ले लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। इस मामले में ED उन सभी फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों की भूमिका की जांच कर रही है, जिन्होंने इन ऐप्स का विज्ञापन किया है।

बड़े नामों की एंट्री

इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। ED ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ की थी। अब इस कड़ी में युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को भी तलब किया गया है।


सूत्रों के अनुसार, रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं, भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को 23 सितंबर को और सोनू सूद को 24 सितंबर को बुलाया गया है। ED इन सभी से जानना चाहती है कि, उनका 1xBet जैसे ऐप्स से क्या संबंध रहा है। खासकर, क्या उन्होंने इन ऐप्स का प्रचार किया और इसके लिए उन्हें कोई पेमेंट मिली थी या नहीं। इन सभी के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किए जाएंगे, जो यह पता लगाने में मदद करेगा कि क्या उनकी कोई वित्तीय या गैर-वित्तीय भागीदारी थी।

फिल्मी सितारे भी ED के रडार पर

सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, कई फिल्मी हस्तियां भी इस मामले में ED की जांच के दायरे में हैं। बीते सोमवार को पूर्व तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज किया गया। वहीं, आज मंगलवार को बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा ने भी ED के सामने पेश होकर अपना बयान दिया। इसके आलावा अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो 1xBet की इंडिया ब्रांड एंबेसडर हैं, उन्हें भी बुलाया गया था, लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुई हैं।

भारत में ऑनलाइन बेटिंग का बढ़ता जाल

विशेषज्ञों का कहना है कि, भारत में ऑनलाइन बेटिंग का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इसका आकार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा का है। अनुमान है कि, भारत में लगभग 22 करोड़ लोग अलग-अलग ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से करीब 11 करोड़ तो नियमित उपयोगकर्ता हैं। यह आंकड़े एक बहुत बड़ा और गंभीर मुद्दा है। सरकार भी इस खतरे को पहचान रही है। साल 2022 से लेकर जून 2025 के बीच, सरकार ने 1,524 ऐसे प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जो अवैध तरीके से ऑनलाइन सट्टेबाजी या जुए को बढ़ावा दे रहे थे। फिलहाल ED इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News