जब कलेक्टर बने मेडिकल संचालक, काउंटर से खुद बेची दवाइयां...

Update: 2022-07-19 07:21 GMT

मुंगेली। मुंगेली जिला मुख्यालय के धन्वंतरि मेडिकल शॉप में एक अजीब ही नजारा देखने को मिला। काउंटर में खुद खड़े होकर उन्होंने जेनरिक दवाइयां लोगो को बेची। इस दौरान उन्होंने लोगो का फीडबैक भी लिया। औऱ दवाईयों में मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में भी पूछा।

राज्य शासन ने लोगो को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध करवाने के लिए धन्वंतरि मेडिकल शॉप की शुरुवात की है। इसके लिए प्रदेश के कई हिस्सों में धन्वंतरि मेडिकल शॉप खोली गई हैं। मुंगेली जिला मुख्यालय में खोली गई शॉप का जायजा लेने कलेक्टर राहुल देव पहुँचे। इस दौरान उन्होंने काउंटर पर बैठ कर आने वाले लोगो को खुद ही दवाइयां बेचीं। और लोगो से एमआरपी पर मिलने वाली छूट के बारे में भी पूछा। जिस पर लोगो ने उन्हें बताया कि धनवंतरी मेडिकल शॉप में एमआरपी के आधे से भी कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध हो जातीं हैं। लिहाजा वे यही से दवाइयां लेने आते हैं। उन्होंने शासन की इस योजना को गरीबों व मध्यमवर्गीय लोगो के लिए अत्यंत ही लाभकारी बताया।

कलेक्टर ने मेडिकल स्टोर के स्टॉक का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल स्टोर के संचालक को निर्देश दिया कि लोगो की जिस भी किस्म की दवाइयों की मांग आ रही हैं,उसे मंगवा कर स्टॉक में रखा जाए। ताकि महंगी से महंगी दवाइयां भी सस्ती दर पर लोगो को उपलब्ध हो सकें।

Tags:    

Similar News