Whatsapp ने कर दिया कन्फर्म!..अब यूजर्स को मिलेगा नया धमाकेदार फीचर, ऐसे करेगा काम...जानिए पूरी डिटेल्स

Whatsapp News

Update: 2022-12-15 08:20 GMT

नईदिल्ली I  मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं और हर नए फीचर्स को ऐप का हिस्सा बनाने से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। हालांकि, बीटा वर्जन में शामिल किए गए सभी फीचर्स को ऐप का हिस्सा बनाया जाए, ऐसा जरूरी नहीं होता। अब वॉट्सऐप ने एक नया फीचर कन्फर्म कर दिया है। वॉट्सऐप ने ब्लॉग साइट में कन्फर्म किया है कि जल्द ऐपल आईफोन यूजर्स को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का फायदा मिलने लगेगा। इस फीचर के साथ वीडियो कॉल के दौरान भी फोन चलाया जा सकेगा और कॉल में शामिल पार्टिसिपेंट्स का वीडियो छोटी सी विंडो में दिखता रहेगा।

दरअसल, यूजर्स को कब मिलेगा नया PIP मोड ? मेटा की ओनरशिप वाली ऐप ने ब्लॉग में लिखा, "iOS में पिक्चर इन पिक्चर मोड: अब बीटा टेस्टिंग में है और साल 2023 में रोलआउट किया जाएगा। मिनिमाइज्ड इन-कॉल वीडियो स्क्रीन के साथ मल्टीटास्टिंग करना कॉल के दौरान बेहद आसान होने वाला है।" अभी वीडियो कॉल के दौरान ऐप मिनिमाइज करने पर वीडियो दिखना बंद हो जाता है। वॉट्सऐप अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि वॉट्सऐप का पिक्चर-इन-पिक्चर मोड वैसे ही काम करेगा, जेसा फेसबुक और यूट्यूब जैसी ऐप्स के लिए करता है। इन ऐप्स पर प्ले किए गए वीडियो स्क्रीन के एक हिस्से पर फ्लोटिंग विंडो में दिखने लगते हैं और अब ऐसा ही वॉट्सऐप वीडियो कॉल्स के दौरान भी होगा। यानी कि स्क्रीन पर आप कोई भी ऐप ऐक्सेस कर रहे हों, फ्लोटिंग विंडो में वॉट्सऐप वीडियो कॉल चलती रहेगी और बाकियों के लिए आपका वीडियो डिसेबल नहीं होगा। ऐसा विकल्प अभी माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसी मोबाइल ऐप्स में दिया जाता है।

Tags:    

Similar News