Shri Rawatpura Sarkar University: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी द्वारा शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन, हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

Shri Rawatpura Sarkar University: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में शिक्षक दिवस का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Update: 2025-09-05 11:48 GMT

Shri Rawatpura Sarkar University:  रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में शिक्षक दिवस का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा, कुलपति (प्रभारी) प्रो. आर. आर. बिराली और डी.एस.डब्लू. प्रो.कप्तान सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने कहा, "शिक्षक का कार्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि ज्ञान को विवेक में परिवर्तित कर विद्यार्थियों को जीवन के उद्देश्य और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना है। विद्यार्थी पतंग की भांति होते हैं, जिनकी डोर शिक्षक के हाथ में होती है और शिक्षक की यह आशा रहती है कि हर विद्यार्थी ऊँचाइयों को छुए।"

 

कार्यक्रम में कुलपति (प्रभारी) प्रो. आर. आर. बिराली ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने शिक्षण अनुभव साझा करते हुए कहा, "माता-पिता संसार के पहले और सबसे श्रेष्ठ शिक्षक होते हैं। विशेष रूप से मां अपने त्याग और शिक्षा से बच्चों को जीवन के लिए तैयार करती है।"

 

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में शामिल रहे: डॉ. सुरेन्द्र कुमार गौतम ( जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष), डॉ.अंजली यादव (समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष ), भारती गजबे ( फार्मेसी विभाग), डॉ.ओम प्रकाश ठाकरे (मेकेनिकल विभाग), प्रो.भारती पुजारी (वाणिज्य एव प्रबंधन विभाग), डा. प्रमोद कुमार राजपुत (शिक्षा विभाग), अभिषेक कुमार मिश्रा (विधि विभाग), श्वेता दुधि (नर्सिंग विभाग ) और टोकेंद्र कुमार (आई.टी.आई)।

 

सम्मान समारोह के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने समूचे वातावरण को भावविभोर कर दिया। योग विभाग के छात्रों ने "गुरु ब्रह्मा, गुरु देवो" की थीम पर योगासन प्रस्तुत किए। नर्सिंग विभाग की सुप्रिया एवं ग्रुप ने बॉलीवुड नृत्य, इंजीनियरिंग विभाग की दिशा और अलीशा ने शास्त्रीय नृत्य, चांदनी ने "ये तो सच है कि भगवान है" गीत पर सोलो परफॉर्मेंस दी, वहीं विज्ञान विभाग की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरीं।

 

कार्यक्रम का मंच संचालन कला संकाय की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सबा परवीन ने बेहद मनमोहक अंदाज में किया। समारोह का समन्वय डी.एस.डब्लू. प्रो. कप्तान सिंह और संचालन डॉ. सागर साहू द्वारा किया गया। 

Tags:    

Similar News