Swadeshi Mela 2025: रायपुर में किया जा रहा स्वदेशी मेला 2025 का आयोजित
Swadeshi Mela 2025: रायपुर में किया जा रहा स्वदेशी मेला 2025 का आयोजित
Swadeshi Mela 2025: रायपुर। स्वदेशी मेला 2025 रायपुर में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों, लोकसंस्कृति और राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। इस मेले में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें व्यंजन प्रतियोगिता, संगोष्ठी, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल हैं।
मुख्य अतिथि और आयोजन समिति: मुख्य अतिथि थे डॉ रमन सिंह जी, विधान सभा अध्यक्ष
विशिष्ट अतिथि: पुरंदर मिश्रा, विधायक – रायपुर उत्तर, मोतीलाल साहू, विधायक – रायपुर ग्रामीण, संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, सूर्यकांत राठौर, सभापति – नगर पालिका निगम, राजेन्द्र गोयल, समाज सेवी
मेला संयोजक: केदारनाथ गुप्ता
सहसंयोजक: जसप्रीत सिंह सलूजा
स्वागत समिति अध्यक्ष: आनंद सिंघानिया
स्वागत समिति सचिव: अमरजीत सिंह छाबड़ा
व्यंजन प्रतियोगिता: मटर से बने मीठे और नमकीन व्यंजनों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। लगभग 40 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता प्रभारी: लक्ष्मी जिल्हारे ,इंदिरा जैन लता चौधरी,सरिता पटेल,लक्ष्मी यादव,सीमा काटनाकार,शीला प्रजापति और आकांक्षा ठाकुर। प्रतियोगिता के निर्णायक थे डॉ अरुण पलटा डॉक्टर कल्पना झा डॉक्टर बूदेश्वरीचौधरी।
मटर के मीठे व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया रीमा शुक्ला ने उन्होंने शाही रोल की रबड़ी बनाई थी ब्रिटिश स्थान प्राप्त किया महिमा चुप करने उन्होंने चॉकलेट बाल बने थे तृतीय स्थान प्राप्त किया पदमा चौधरी ने उन्होंने मटर की फिरनी प्रस्तुत की व्यंजन प्रतियोगिता में मटर के नमकीन व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया पूनम कैसे करने उन्होंने मटर स्प्रिंग रोल चार्ट बनाया था द्वितीय स्थान प्राप्त किया अर्पिता छावड़ाने ।उन्होंने मटर स्टफ खांडवी बनाया और तृतीय स्थान प्राप्त किया ज्योति विश्वकर्मा ने उन्होंने मटर की पेटीज बनाई सारे व्यंजन बहुत ही जायकेदार और स्वादिष्ट थे दर्शकों और निर्णायक ने इन्हें बेहद पसंद किया।
संगोष्ठी: स्वालंबी भारत अभियान पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता: जुगराज धर द्विवेदी जी, क्षेत्रीय प्रचारक, विशेष संपर्क विभाग, विश्व हिंदू परिषद मध्यक्षेत्र
मुख्य अतिथि: चंद सुंदरानी
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ: महाराष्ट्र समाज ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
मराठा समाज के पारंपरिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।
सुनील तिवारी जी का रंग झांझर कार्यक्रम हुआ।
20 दिसंबर को बंगाली समाज प्रस्तुति देगा।
-मेहंदी प्रतियोगिता दोपहर 2:00 बजे से और केश सज्जा 3 बजे से आयोजित की जाएगी।