Swadeshi Mela 2025: स्वदेशी मेला 2025 का भव्य उद्घाटन वन पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप ने किया शुभारंभ, साइंस कॉलेज मैदान में उमड़ा जनसैलाब...

Swadeshi Mela 2025: समारोह में राजेश अग्रवाल, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, मीनल चौबे, महापौर रायपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही मंच पर थे जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रमेश सिंह ठाकुर, आशु चंद्रवंशी, अवतार बागल

Update: 2025-12-19 06:48 GMT

Swadeshi Mela 2025: रायपुर। भारतीय विपणन विकास केन्द्र, रायपुर द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह 18 दिसंबर, बुधवार को संध्या 7:00 बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड, रायपुर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि

केदार कश्यप वन, पर्यावरण मंत्री छत्तीसगढ़ रहे।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में माननीय राजेश अग्रवाल, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, माननीय एवं श्रीमती मीनल चौबे, महापौर रायपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही मंच पर थे जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रमेश सिंह ठाकुर,आशु चंद्रवंशी,अवतार बागल

350 से अधिक स्वदेशी स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र

मेले के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेशी मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य एवं आकर्षक स्वरूप में आयोजित किया गया है। मेले में 350 से अधिक स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहाँ सुई से लेकर भारी मशीनरी उपकरणों तक की वस्तुएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं।

आयोजन समिति एवं गणमान्य जनों की सहभागिता

उद्घाटन अवसर पर मेला संयोजक केदारनाथ गुप्ता, सहसंयोजक जसप्रीत सिंह सलूजा, स्वागत समिति अध्यक्ष आनंद सिंघानिया, स्वागत समिति सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच जगदीश पटेल, प्रांत मेला प्रमुख अमर बंसल,मेला सहसंयोजक मनीषा सिंह, महिला मेला प्रमुख आरती दुबे, सह महिला प्रमुख सीमा शर्मा सहित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा स्वदेशी केवल एक शब्द नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और स्वाभिमान है।इस मेले से स्वदेशी उत्पादों को बड़ा मंच मिलेगा। मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा स्वदेशी का अलख पूरे में जग चुका है। भारत तेजी से विश्व गुरु बनने की कगार पर खड़ा है।

इसके साथ ही बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं सदस्यगण

उमेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, युगबोध अग्रवाल, प्रवीण मैशेरी, डॉ. सलीम राज, शीला शर्मा, शताब्दी पांडे, डॉ. इला गुप्ता, इंदिरा जैन, सुमन मुथा, मंजरी बक्शी, नजमा अजीम,विवेक बर्धन, सुधीर फौजदार, विनय शर्मा, बिहारी होतवानी, अश्विन प्रभाकर, दिग्विजय भाकरे, जी. आर. जगत, सुचित्रा बर्धन, नीरज शर्मा, निधि झा, शकुंतला श्रीवास, अर्चना भाकरे, उमा शुक्ला, रैहाना खान, सुनीता चंसोरिया, सुनीता पाठक, निशा संमदुलकर, अर्चना वोरा, सीमा कटंककार, सुनीता जैन, खुशबू शर्मा, लक्ष्मी जिल्हारे, रेखा शर्मा सविता मौर्या, अंजलि देशपांडे, हर्षिता लांजेवार,ज्योति देवांगन,ज्योति ठाकुर,कमल रंधावा, मैरी स्वामी,सविता मौर्य,जयेश पंचाल, भावेश सेन, तृप्ति चौहान, राजमोहन बाघ, राहुल देव पंत, देवेन्द्र गुप्ता सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत

मेले में प्रतिदिन मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, समूह नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें हजारों प्रतिभागियों को मंच प्रदान किया जा रहा है।

विभिन्न राज्यों की संस्कृति और खान-पान बना आकर्षण

स्वदेशी मेले में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ गुजरात, राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, आंध्रप्रदेश सहित अन्य राज्यों की लोकसंस्कृति, पारंपरिक नृत्य एवं खान-पान के विशेष स्टॉल दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं। प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जा रही हैं।

संगोष्ठियों का भी आयोजन

मेले के दौरान समसामयिक विषयों पर विशेषज्ञों की संगोष्ठियाँ भी आयोजित की जा रही हैं, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने विचार रख रहे हैं।

19 तारीख को व्यंजन प्रतियोगिता दोपहर 2 बजे है।

शाम के 6:00 बजे सामाजिक समागम में महाराष्ट्रीयन समाज का कार्यक्रम , संगोष्ठी पंच परिवर्तन, कल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन , अध्यक्षता,डॉ रमन सिंह, विशिष्ट अतिथि पुरंदर मिश्रा विधायक उत्तर, श्री मोतीलाल साहू, विधायक ग्रामीण, संजय श्रीवास्तव, नागरिक आपूर्ति निगम, सूर्यकांत राठौर, राजेंद्र गोयल समाजसेवी उपस्थित रहेंगे। ये जानकारी मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन ने दी ।

मो:- 94252 08899

Tags:    

Similar News