Shree Medishine Hospital: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल में निःशुल्क फाइब्रोस्कैन जांच शिविर...

Shree Medishine Hospital: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा फैटी लिवर से पीड़ित लोगों के लिए निःशुल्क फाइब्रोस्कैन जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Update: 2025-10-31 08:04 GMT

Shree Medishine Hospital: रायपुर। श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा फैटी लिवर से पीड़ित लोगों के लिए निःशुल्क फाइब्रोस्कैन जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में बिना किसी शुल्क के लिवर की फाइब्रोस्कैन जांच की जाएगी, जिससे लिवर से जुड़ी बीमारियों का प्रारंभिक स्तर पर पता लगाया जा सकेगा।

दिनांक:- 3 नवम्बर 2025, सोमवार

समय:- सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक

स्थान:- श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर

इस अवसर पर अनुभवी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे और मरीजों को उचित सलाह भी प्रदान करेंगे।

लिवर से जुड़ी समस्याओं जैसे:- फैटी लिवर, लिवर इंफेक्शन, या पाचन संबंधी परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए यह जांच शिविर अत्यंत उपयोगी रहेगा।

संपर्क करें:- 8518884936, 7880003497

Tags:    

Similar News