सामुद्रिक शास्त्र: बहुत कहते हैं आपके काले घने और लंबे बाल, जानिए कैसे करें पहचान
रायपुर I ये रेशमी जुल्फे , ये शरबती आखें ...ये गाना तो आपने सुना होगा, किस तरह से जुल्फों को देख प्यार बढ़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि जिन जुल्फों और बालों पर शायरों ने कविताएं लिख दी है और लोग लंबे बालों को देखकर आहे भरते हैं । उन्हीं बालों पर सामुद्रिक शास्त्र भी बहुत कुछ कहता है। मतलब की समुद्र शास्त्र में बालों की संरचना से व्यक्ति के स्वभाव का पता लगाया जा सकता हैं। जानिए कैसे....
सुनहरा बाल वाले चतुर और शांतिप्रिय
जिन लोगों के बालों का रंग सुनहरा होता है वे लोग बहुत ही चतुर और शांतिप्रिय होते हैं। ये लोग अपने जीवन में लापरवाही तो बरतते हैं लेकिन घर-गृहस्थी को संभालने में इन्हें कोई परेशानी नहीं होती। साथ ही सुनहरी रंग के बालों वाले लोगों में थोड़ी हिचकिचाहट होने के साथ ही आत्मविश्वास की कमी होती है। ये लोग कलात्मक विषयों में अधिक सफलता प्राप्त करते हैं।
ऐसे बाल स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का प्रतीक
जिनका बाल दो मुंहे हो उनके बालों को अच्छा नहीं माना गया है। माना जाता है कि दो मुंहे बाल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को बढ़ाते हैं। ऐसे लोग हमेशा दो ऑप्शन में उलझे रहते हैं। और किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचने में इन्हे काफी वक्त लग जाता है।
पतले बाल वाले दयालु प्रवृत्ति
जिन लोगों के बाल पतले होते हैं वो बड़े प्रेमी और दयालु होते हैं। साथ ही संवेदनशील स्वभाव के कारण कहने में संकोच भी करते है। हर चीज़ में नयापन खोजते हैं। और कुछ नया क्रिएट करना इन्हे पसंद होता है। स्वभाव से भी ये दयालु प्रवृत्ति के और संवेदनशील होते हैं।
काले रंग के बाल वाले लोग ईमानदार
जिन लोगों का काले रंग के बाल है वो अपने कार्यों को बड़े अनुशासन से करते हैं और इनका व्यवहार भी सभ्य होता है। इन लोगों की बुद्धि तेज होने के साथ ये हर काम दृढ़निश्चिता से करते हैं। एक बार ये लोग किसी काम को अपने हाथ में ले लें तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। यह लोग अपने जीवन में ईमानदारी और खूबसूरती के प्रति आकर्षित होते हैं।
कर्ली बाल वाले लोग मेहनती
कुछ लोगों के बाल सीधे ना होकर घुंघराले होते हैं यानि गोल-गोल घूमे हुए रहते हैं। वो अपने काम को लेकर सकाफी सक्रिय रहते हैं। ये अपना काम पूरी निष्ठा और लग्न के साथ करते हैं। इन्हे मेहनत करना पसंद होता है ।
सीधे बाल वाले लोग समझदार
ऐसे लोगों का स्वभाव काफी सुलझा हुआ रहता है। ये हर बात बेहद समझदारी से करते हैं और अपने इसी स्वभाव के चलते सभी के प्रशंसा भी पाते हैं। इन्हे हर कार्य साफ-सुथरे तरीके से करना पसंद होता है।
मुलायम बाल वाले लोग धनी
जिन लोगों के बाल काले होने के साथ ही बड़े चिकने और मुलायम होते हैं उन लोगों का स्वभाव बड़ा प्रभावित करने वाला होता है। ऐसे व्यक्तियों को जीवन में खूब संपत्ति और सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
तो अब इस आधार पर आप भी कुछ हद तक अपने आस-पास के लोगों का स्वभाव जान सकते है और व्यवहार कर सकते हैं।