Riding For Hello Zindagi: छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब ने रायपुर पुलिस के साथ चलाया अभियान, नशे के विरुद्ध...

Update: 2023-08-01 09:06 GMT

रायपुर 1 अगस्त 2023। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान हैलो जिंदगी के तहत आज दिनांक 29/07/2023 को मयंक गुर्जर (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद चौक रायपुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब द्वारा रायपुर पुलिस के साथ मिलकर बाइक रैली निकली गयी है।

जो रैली रायपुर से निकलकर झोझा वाटरफॉल पेंड्रा, गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही तक जाएगी तथा रास्ते मे पड़ने वाले सभी गाँवों एवं शहरों में हैलो जिंदगी अभियान के तहत आम जनता के बीच मे नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए नशामुक्ति के प्रति जागरूकता का के सदस्य श्री अमित बाघ, डॉ. वरुण ताम्रकार,अभिनीत ताम्रकार, गीतेश ताम्रकारअनिल भनोट (चेयरमैन) वैभव, शांतनु, रवि सिन्हा, अखिल, डॉ. राम मनोहर, प्रतीक अनुग्रह तथा क्लब के अन्य 40-50 राइडर द्वारा हिस्सा लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News