Rawatpura Sarkar University: रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में दीक्षारंभ 2025-26 का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ नए विद्यार्थियों का स्वागत
Rawatpura Sarkar University: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में दीक्षारंभ 2025-26 का तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियाँ और जानकारीपूर्ण सत्रों ने नए प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रेरित और उत्साहित किया।
Rawatpura Sarkar University
Rawatpura Sarkar University: रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में दीक्षारंभ 2025-26 का तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियाँ और जानकारीपूर्ण सत्रों ने नए प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रेरित और उत्साहित किया।
इस आयोजन का उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों का यूनिवर्सिटी जीवन में स्वागत करना और उन्हें सहजता से इस नए परिवेश में ढालना था। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए—शैक्षणिक वातावरण, पाठ्येतर गतिविधियाँ और समग्र विकास के अवसरों पर आधारित।
कार्यक्रम की सांस्कृतिक संध्या ने “रेट्रो टू मेट्रो” थीम के तहत समापन समारोह में रंग भर दिए। इसमें नवागंतुक छात्रों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य आकर्षण रहे—जानवी का जोशीला साउथ इंडियन डांस, मानसी की बॉलीवुड गीतों पर शास्त्रीय प्रस्तुति, और फार्मेसी विभाग की प्रांजल एवं श्रिया का मिश्रित नृत्य। “मेरे मन ये बता दे तू… मिटवा” और “आजा नच ले” जैसे गीतों ने माहौल को तालियों और उत्साह से भर दिया।
समापन समारोह में कुलपति (प्रभारी) प्रो. आर. आर. बिराली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक विभागों, योग्य संकाय, उद्योग जगत से हुए समझौतों (MoUs), और चल रही प्लेसमेंट गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अनुभवात्मक शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, और समग्र विकास के प्रति यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता पर बल दिया।
दीक्षारंभ कार्यक्रम का संपूर्ण समन्वय डॉ. कप्तान सिंह (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) द्वारा कुशलता से किया गया, जिससे सूचना और मनोरंजन का उत्कृष्ट मिश्रण सुनिश्चित हुआ। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और आयोजन समिति को बधाई दी।
यह आयोजन 2025-26 के शैक्षणिक सत्र की एक प्रेरणादायक शुरुआत साबित हुआ, जिसने विद्यार्थियों में शिक्षा यात्रा के प्रति विश्वास और उत्साह का संचार किया।