Raipur: कक्षाओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे स्कूटी, बुलेट और नक़द पुरस्कार...

Raipur: कक्षाओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे स्कूटी, बुलेट और नक़द पुरस्कार...

Update: 2024-08-06 14:55 GMT

Raipur: रायपुर. विधायक राजेश मूणत ने रायपुर के सभी महाविद्यालयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को इलेक्ट्रानिक स्कूटी/रायल इन्फिल्ड बूलेट व साइंस कॉलेज के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को 25-25 हजार रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की है । उन्होंने यह घोषणा साइंस कालेज में दीक्षारंभ समारोह में की।

उन्होंने कहा कि प्रारम्भ में शिक्षा का उद्देश्य ज्ञानवर्धन के लिए था, बाद में इसका उद्देश्य रोजगार परक शिक्षा हो गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए जूझना पड़ता है, तपना पड़ता है। नकारात्मक सोच से सफलता की यात्रा पूरी नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि साइंस कालेज में प्रवेश मिलना भी एक बड़ी उपलब्धि है।

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में दीक्षारंभ समारोह 2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समस्त शैक्षणिक संस्थानों में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में लागू नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से सभी को अवगत कराना है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम के विधायक माननीय राजेश मूणत उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. ए.के. मिश्रा ने की, मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए मनोनीत एम्बेसडर एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय में प्रवेशित स्नातक प्रथम वर्ष के बायो, गणित समूह एवं बी.सी.ए. प्रथम वर्ष के सर्वोच्च अंक प्राप्त कुल 06 छात्र/छात्राओं का मनोनयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एम्बेसडर के रूप में किया गया, जो समय-समय पर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में संकाओं का समाधान करेंगे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में समारोह के अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. ए.के. मिश्रा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत् सी.बी.सी.एस. क्रेडिट सिस्टम को उपयोगी बताया और कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए आयाम युवा शक्ति के लिए नींव के पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें जो कि उनके सपनों को साकार करने में मदद करेंगे। लगातार प्रयास करते रहने से मेहनत का फल और समस्या का हल अवश्य मिलता है।

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए रायपुर स्थित सभी विभागाध्यक्षों द्वारा विभागों की सुविधाओं की जानकारी दी गई। संस्था में उपलब्ध विभिन्न गतिविधियों तथा ग्रंथालय, क्रीड़ाधिकारी, एन.सी.सी., एन.एस.एस., रेडक्रास आदि विषयों की जानकारी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को दी गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सुचारू रूप से संचालन हेतु गठित राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन प्रकोष्ट के सदस्य डाॅ. रीता सोनी ने समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य, मुख्य प्रावधान, विशेषताएं एवं लाभ से नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसमें डी.एस.सी., जी.ई., डी.एस.ई., एस.ई.सी., व्ही.एस.सी. के बारे में बताया। जिससे विद्यार्थियों द्वारा चयन किए जाने वाले कोर्सेस जेनेरिक इलेक्टिव समूह तथा वैल्यू एडेड कोर्स का समूह की व्याख्या किया ताकि विद्यार्थी इच्छाकृत कोर्स का चयन कर सके साथ ही नव प्रवेशित विद्यार्थियों एवं पालकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े संकाओं का समाधान किया गया।

समारोह कार्यक्रम का संचालन आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डाॅ. रेणु माहेश्वरी एवं आभार डाॅ. सुनीता पात्रा द्वारा किया गया। इस समारोह में महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News