Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "दही-हाण्डी लूट"...

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "दही-हाण्डी लूट"...

Update: 2024-08-27 14:17 GMT

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर।  "जन्माष्टमी" के शुभ अवसर पर हरिशंकर शुस्मृति महाविद्यालय में "दही-हाण्डी लूट" एवं "मटका फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से सेंट्रल लॉन में किया गया। प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा द्वारा गोविन्दा आला रे के उदघोष के साथ सर्वप्रथम छात्राओं की मटका फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें जत्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


स्लाईड-फील्ड एवं गोल घुमाने के पश्चात् कई छात्रायें डंडा लेकर विपरीत दिशा में जाकर मटका फोड़ने का प्रयास करती दिखीं। मटके पर तात्कालिक ईनाम की घोषणा से प्रतिभागियों में विशेष उत्तम देखा गया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में सफल होने के पश्चात घोषित ईनाम की राशि प्राप्त कर प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से दमक उठे।


दूसरी ओर दही-हाण्डी लूट प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र अपनी-अपनी मंडलियों के साथ घेरा बनाने की कोशिश में कई चार गिरते-मिलते दिखे। प्रथम प्रयास में सफल नटवर ग्रुप (बी.पी.एड एबीए) और (बी प्रथम हिन्दी एवं बी.बी.ए. प्रथम) की घोषित इनाम राशि दी गयीं।


मटका फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम प्रयास में सफल होने वाली छात्रा तेजस्विनी (बी.एड तृतीय) को भी पुरस्कृत किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान गोविन्दा के गानों पर ना सिर्फ प्रतिभागी वरन् उपस्थित सनी विद्यार्थी, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी भी झूमते दिखे।


चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय पर्व हमारे जीवन में उल्लास एवं हर्ष भरते है एवं इन्हें परंपरागत तरीके से मनाने के कारण ही हम भारतीय अपनी आन-बान शान विश्व पटल पर कायम कर सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News