Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन...
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। सत्र 2025-26 के नव प्रवेशित छात्रों को उनके सिनीयर्स से परिचय कराने के उद्देश्य से आज पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकायों में "एंटी रैगिंग डे" का आयोजन एंटी रैगिंग सेल के तत्वाधान में सहोदरा ऑडिटोरियम में प्रातः 11:00 बजे से किया गया।
प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा एवं समस्त प्राध्यापकों की उपस्थिति में सर्वप्रथम सभी छात्रों को प्राचार्य द्वारा समझाईश दी गई कि रैगिंग जैसी कुप्रथा महाविद्यालय परिसर में पूरी तरह प्रतिबंधित है। रैगिंग की आड़ में कोई जघन्य अपराध ना हो इसका महाविद्यालय प्रबंधन विशेष रूप से ध्यान रखता है।
नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज लाईफ हमें आजादी देती है परन्तु अपने संस्कारों को साथ लेकर चलना आवश्यक है क्योंकि यही हमें अनुशासित रखते हैं जिससे हम ना केवल अपना अपितु एक स्वस्थ एवं सुदृढ समाज का निर्माण कर सकते हैं।
इसके पश्चात् सभी छात्रों को अपना परिचय एवं अपनी रूचियों को बताने का मौका दिया गया जिससे छात्रों में छुपी कला का पता चल सके। छात्रों को महाविद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सलाह दी गई जिससे वे अपनी कला को और निखार सकें। एक दूसरे के बारे में जानकर सभी छात्र प्रसन्न थे एवं जूनियर्स अपने सिनीयर्स से मिलकर अति उत्साहित नजर आए।
चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने सभी छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी छात्र अपने हितों को ध्यान में रखकर अनुशासन में रहकर महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों की ओर ले जायेंगे।