Professor Alok Kumar Chakrawal: भारतीय संस्कृति, शांति और सद्भाव का ध्वजवाहक: कुलपति प्रो. चक्रवाल, CU और ICCS भारत के मध्य समझौता ज्ञापन...

Professor Alok Kumar Chakrawal: भारतीय संस्कृति, शांति और सद्भाव का ध्वजवाहक: कुलपति प्रो. चक्रवाल, CU और ICCS भारत के मध्य समझौता ज्ञापन...

Update: 2025-04-02 14:54 GMT

Professor Alok Kumar Chakrawal

Professor Alok Kumar Chakrawal: बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र भारत के मध्य 02 अप्रैल को समझौता ज्ञापन हुआ। प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविशंकर शर्मा, शोध अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र भारत रहे तथा अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र भारत की बिलासपुर इकाई के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने की।

कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति पुरातन होने के साथ ही शांति और सद्भाव की ध्वजवाहक है। उन्होंने कहा कि भारत शांति प्रिय राष्ट्र है जहां वसुधैव कुटुंबकम की भावना सर्वोपरि रूप से स्थापित है। भारत में अनगिनत सांस्कृतिक धाराएं समानांतर प्रवाहित हैं जो इस राष्ट्र की अनेकता को एकता के अंखड सूत्र में पिरोती हैं। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थानों के मध्य हुए इस समझौता ज्ञापन से अंतरराष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक शोध, अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में लाभ होगा।

रविशंकर शर्मा, शोध अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र भारत ने कहा कि भारत दुनिया में सांस्कृतिक प्रवर्तन का कार्य कर रहा है ऐसे में समूचा विश्व भारत की ओर आशान्वित दृष्टि से देख रहा है। उन्होंने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से विश्व के सांस्कृतिक मानचित्र पर शोध के नये आयाम गढ़े जाएंगे।

इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा व संत गुरु घासीदास जी के तैल चित्र पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। अतिथियों का नन्हा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन आईसीसीएस बिलासपुर इकाई की उपाध्यक्ष प्रो. सीमा राय ने दिया। विषय प्रवर्तन प्रो. आर.के. प्रधान, अध्यक्ष, आईसीसीएस बिलासपुर इकाई ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. ए.एस. रणदिवे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. के.एन. सिंह सचिव आईसीसीएस बिलासपुर इकाई ने तथा कार्यक्रम का संचालन दिव्या जायसवाल ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण एवं अधिकारीगण तथा शोधार्थी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News