मार्च में 12 दिन बैंक बंद: छत्तीसगढ़ सहित इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, सामने आई छुट्टियों की पूरी लिस्ट... देखिए...

Update: 2023-02-28 18:45 GMT

Full View

Bank closed for 12 days in March \ NPG डेस्क I  फरवरी का महीना खत्म हो गया है और आज से मार्च महीने की शुरुआत होने जा रही है। अगर आप मार्च महीने में बैंकिंग से जुड़े किसी काम को करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। मार्च में होली, चैत्र नवरात्री जैसे बड़े त्यौहार आ रहे है. जिसके कारण बैंकों में भारी छुट्टियां भी पड़ने वाली है। इसलिए आप अपने बैंकिंग काम काज को इन छुट्टियों से आगे-पीछे भी निपटा सकते है। जानिए कितने दिन बैंक बंद रहेंगे...

  1. 03 मार्च, 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक रहेंगे बंद
  2. 05 मार्च, 2023- रविवार की छुट्टी
  3. 07 मार्च, 2023 - होली/ होलिका दहन/ धुलेंडी/ डोल जात्रा/ याओसांग के मौके पर बेलापुर, रायपुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, रांची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
  4. 08 मार्च, 2023 - धुलेटी/ डोल जात्रा/होली के मौके पर बैंक अगरतल्ला, रायपुर, अहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, पटना, अइजोल, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलोंग, श्रीनगर और शिमला में
  5. 09 मार्च, 2023 -
    होली केवल पटना में बैंक रहेगा बंद
  6. 11 मार्च, 2023 - दूसरा शनिवार की छुट्टी
  7. 12 मार्च, 2023 - रविवार की छुट्टी
  8. 19 मार्च, 2023 - रविवार की छुट्टी
  9. 22 मार्च, 2023 - गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू और मुंबई में बैंक रहेगा बंद.
  10. 25 मार्च, 2023 - चौथा शनिवार
  11. 26 मार्च, 2023 - रविवार की छुट्टी
  12. 30 मार्च, 2023 - रामनवमी के मौके लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, बेलापुर, पटना, नागपुर और रांची में बैंक बंद रहेगा.

बता दे कि, अगर आपको बैंक में छुट्टी होने वाले दिन ही पैसों की जरूरत पड़ जाती है. तो आप बैंक एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा एक खाते से दूसरे खाते में अपना पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई की मदद भी ले सकते है. 

Tags:    

Similar News