Jio 5G का धमाका!: अब इन 2 शहरों जारी हुई 5G सर्विस, फ्री में मिलेगा अनलिमिडेट डेटा और भी बहुत कुछ...

Update: 2022-11-10 16:07 GMT

नईदिल्ली I  रिलायंस जियो ने अब दो अन्य शहरो 5G Services को लॉन्च कर दिया है। जी हां, छह शहरों- मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा में Jio True-5G सर्विसेस के सफल बीटा-लॉन्च के बाद, Jio अधिक शहरों में Jio True-5G की पहुंच बढ़ा रहा है। JioTrue5G, इन दो टेक-सेंट्रिक शहरों में कुछ नई तकनीकों की वास्तविक क्षमता का एहसास करने में मदद करेगा जो लोगों के काम आएगी और उनके के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगी।

दरअसल, अगर आप सोच रहे हैं कि जियो 5G की सर्विस को किन शहरों के लिए शुरू किया गया है तो आइए इस बारे में डिटेल में जानिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो ने अपनी 5G सर्विस को बेंगलुरू और हैदराबाद में लॉन्च कर दिया है। अब इन शहरों में भी Jio True 5G Offer वैलिड है। आपको बता दें कि आज यानी 10 नवंबर, 2022 से हैदराबाद और बेंगलुरू के जियो यूजर्स अपने शहरों में 5G नेटवर्क को एन्जॉय कर सकेंगे। इस सर्विस की स्पीड 1Gbps तक बताई जा रही है और यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी। बता दें कि इस सर्विस को मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा में पहले ही जारी किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News