Hurun India 2025: अंबानी फिर नंबर-1, बिरला-जिंदल भी टॉप पर, ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर परिवार, आ गई नई लिस्ट

Hurun India 2025: मुकेश अंबानी इस देश के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते हैं और अब लगातार दूसरे साल भी उनका दबदबा कायम है। अंबानी परिवार ने मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अंबानी परिवार का नाम सबसे पहले है। 2025 Hurun India Most Valuable Family Businesses की लिस्ट में अंबानी फैमिली बिजनेस को 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू के साथ पहले नंबर पर बरकरार रखा गया है। दूसरे नंबर पर बिरला फैमिली का नाम शामिल है।

Update: 2025-08-13 13:13 GMT

Hurun India 2025

Hurun India 2025: मुकेश अंबानी इस देश के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते हैं और अब लगातार दूसरे साल भी उनका दबदबा कायम है। अंबानी परिवार ने मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अंबानी परिवार का नाम सबसे पहले है। 2025 Hurun India Most Valuable Family Businesses की लिस्ट में अंबानी फैमिली बिजनेस को 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू के साथ पहले नंबर पर बरकरार रखा गया है। दूसरे नंबर पर बिरला फैमिली का नाम शामिल है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कहानी सिर्फ एक बिजनेस सक्सेस स्टोरी नहीं है, बल्कि यह भारतीय सपनों के सच होने का सबसे बड़ा उदाहरण भी है। 1957 में धीरूभाई अंबानी ने एक छोटे से बिजनेस के रूप में इसकी नींव रखी थी। आज, उनकी मेहनत और विज़न को आगे बढ़ाते हुए दूसरी पीढ़ी मुकेश अंबानी ने इसे एनर्जी से लेकर रिटेल और डिजिटल सर्विसेज तक फैलाकर देश का सबसे बड़ा पारिवारिक बिजनेस बना दिया है।

2025 की Hurun India Most Valuable Family Businesses रिपोर्ट में लगातार दूसरे साल अंबानी परिवार शीर्ष स्थान पर रहा है। उनकी कंपनी की वैल्यू 28.2 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है, जो भारत की जीडीपी का करीब 12% हिस्सा है। यह आंकड़ा सिर्फ पैसों में नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को भी दर्शाता है।

मुकेश अंबानी की अगुवाई में रिलायंस न केवल तेल और गैस के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि रिटेल और डिजिटल सेवाओं में भी अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है। यही कारण है कि आज अंबानी परिवार का नाम न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में भारतीय बिजनेस का पर्याय बन चुका है।

दूसरे पायदान पर 6.5 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ कुमार मंगलम बिरला का परिवार है, जिसने पिछले साल की तुलना में 1.1 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं, 5.7 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ जिंदल परिवार तीसरे स्थान पर है। गौर करने वाली बात यह है कि टॉप-3 फैमिली बिजनेस की कुल वैल्यू 40.4 लाख करोड़ रुपये है—जो अकेले फिलीपींस की जीडीपी के बराबर है।

इस साल की लिस्ट में कुछ चौंकाने वाली एंट्री भी हुई हैं। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का परिवार 2.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छह पायदान चढ़कर पहली बार टॉप-10 में शामिल हुआ है।

बाकी दिग्गजों में बजाज फैमिली (5.6 लाख करोड़ रुपये) चौथे, महिंद्रा फैमिली (5.4 लाख करोड़ रुपये) पांचवें, एचसीएल टेक के साथ नादर फैमिली (4.7 लाख करोड़ रुपये) छठे, और मुरुगप्पा फैमिली (2.9 लाख करोड़ रुपये) सातवें स्थान पर है। प्रेमजी फैमिली (2.8 लाख करोड़ रुपये) आठवें, अनिल अग्रवाल फैमिली नौवें और एशियन पेंट्स के को-फाउंडर्स—दानी, चोकसी और वकील फैमिली (2.2 लाख करोड़ रुपये) दसवें स्थान पर हैं। इस रैंकिंग का आधार कंपनियों का कुल मूल्य और पारिवारिक स्वामित्व है, जहां संस्थापक परिवार का कोई सदस्य आज भी बिजनेस चलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा हो।


Tags:    

Similar News