Chhattisgarh Housing Board: अभिलाषा परिसर, तिफरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन...

Chhattisgarh Housing Board: अनुराग सिंह देव (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल) सहित अनेक गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित...

Update: 2025-08-08 09:35 GMT

Chhattisgarh Housing Board: बिलासपुर। आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा संभाग बिलासपुर अंतर्गत अभिलाषा परिसर, तिफरा में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाना तथा नागरिकों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग सिंह देव, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रहे, जिन्होंने परिसर में पौधारोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें साथ ही माननीय अध्यक्ष द्वारा बिलासपुर क्षेत्र अंतर्गत सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली गई जिसमें उन्होंने सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ अनुबंधित समय पर पूरा करने और भविष्य की योजना के लिए लैंड बैंक बढ़ाने के निर्देश भी दिए।


इस अवसर पर क्षेत्र के कई सम्माननीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से माननीय सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा), पूजा विधानी (महापौर, नगर निगम बिलासपुर), हर्षिता पांडे (पूर्व अध्यक्ष, महिला आयोग), मोहित जायसवाल, दीपक सिंह (जिला अध्यक्ष, भाजपा), (जिला अध्यक्ष, भाजपा), यश कुमार मनहर (महामंत्री, भाजपा ग्रामीण), , गुलशन ऋषि (कोषाध्यक्ष, भाजपा) तथा केनथ कॉलिस (माननीय अतिथि) उपस्थित थे।

कार्यक्रम में नौशीना आफरीन अली (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय), अजीत सिंह पटेल (अपर आयुक्त, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल प्रक्षेत्र बिलासपुर), आर. मूर्ति (डीन, सिम्स), एस. के. शर्मा (उपायुक्त, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल वृत्त बिलासपुर), भूपेंद्र कश्यप (नोडल अधिकारी, सिम्स) तथा सुनील राय, कॉलोनीवासी, अभिलाषा परिसर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


पूजा विधानी माननीय मेयर बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की तिफरा स्थित कॉलोनी में गार्डन के विकास हेतु कार्यक्रम में घोषणा की गई।

स्थानीय निवासियों की सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावशाली बनाया। पौधारोपण के साथ-साथ पर्यावरणीय संरक्षण के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है और आने वाले समय में ऐसे और भी कार्यक्रमों के माध्यम से हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।

Tags:    

Similar News