Chhattisgarh BNI Vyapar Mela: बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला बना दर्शको मे लोकप्रियता का माइलस्टोन...

Chhattisgarh BNI Vyapar Mela: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा भव्य व शानदार बीएनआई व्यापार मेला, आज चौथे दिन भी हजारों दर्शकों के लिये आकर्षण केंद्र बना हुआ है। नवाचार, मनोरंजन व व्यापार के नये स्वरूप ने, इस आयोजन को बीएनआई ने अपनी बेहतर योजना व मेहनत से शहर के लिये एक माइलस्टोन स्थापित किया है। व्यापार मेले में लगाये गये 400+ स्टाल्स में, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रीकल, शिक्षा एकाडमी, रियल स्टेट, हस्तकला उत्पादो व अन्य केटेगरी के उत्पादों के साथ 10+ इंटरनेशल झूले, फुडजोन में 37+ स्टाल्स तथा स्टाल्स दर्शको को लुभाते रहे। आज बीएनआई व्यापार व उद्योग मेले इस बार मेले की पूर्ण जानकारी देनेवाला एप, एक अनूठा व लोकप्रिय माध्यम रहा, हाइटेक बनाने का अवधारणा के साथ, समाज कल्याण से जुड़े कार्यक्रमो ने भी इस मेले को दर्शको का दिल जीत लिया।

Update: 2025-01-14 06:46 GMT
Chhattisgarh BNI Vyapar Mela: बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला बना दर्शको मे लोकप्रियता का माइलस्टोन...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh BNI Vyapar Mela: बिलासपुर। आज के मुख्य अतिथि मान. अटल श्रीवास्तव, कोटा विधायक विशिष्ट अतिथि-मान. शैलेष पाण्डेय, बिलासपुर के पूर्व विधायक, आचार्य एडीएन बाजपेयी, वीसी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, उपस्थित थे। मुख्यअतिथि अटल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा की, कुंभ मेले की परम्परा है कि समाज के धार्मिक साधु-संत व शंकराचार्य पूरे देश से एकत्र होकर, सामाजिक कुरूतियों को दूर करने पर विचार विमर्श करते थे। यह एक संयोग है कि कंुभ मेला, आज से ही शुरू हो रहा है। इसी तरह व्यापरिक विधियो को नया आधुनिक स्वरूप देने, उन्नति के लिये व्यापार मेला BNI ने प्रारंभ किया है उसके लिये वे सभी बधाई के पात्र है।


एडीएन वाजपेयी–अध्यक्ष ने कहा की मेला पुरातन संस्कृति से ही सामाजिक मेल-मिलाप व एकता का परिचायक रहा है। यह समाज को आपस मे जोड़ने का काम करता है, इस व्यापार उद्योग मेले में सुई से क्रेन तक की वस्तुएं एक ही स्थान पर उपलब्ध है। विशिष्ट अतिथि शैलेष पाण्डेय BNI का व्यापार उद्योग मेला, छोटे-बड़े सभी प्रकार के व्यापारियों को व्यवसाय में कमाने का एक प्लेटफार्म दे रहा है जो पूण्य का कार्य है। बीएनआई अपनी गिवर्स गेन के सिद्धांत को साकार कर रहा है और पूर्व मे उद्योग संघ द्वारा किये गये कार्यको आगे बढ़ा रहा है।


विशिष्ट अतिथि एडवोकेट हमीदा सिद्दीकी ने, पारिवारिक समस्याओं का सुलझाने कानूनी सलाह की राह बताई। लोगों को उनके अधिकार के प्रति सजग किया पति-पत्नि के बीच मन-मुआव या तलाक की स्थिति सुलझाने की कानूनी सलाह से अवगत कराया।


ग्वालानी ग्रूप के अध्यक्ष प्रकाश ग्वालानी ने कहा कि इस व्यापार-उद्योग मेले द्वारा केवल व्यवसायिक लाभ से हटकर, सामाजिक कल्याण के कार्यो पर भी कार्य किया जा रहा है, किडनी के मरीजो के लिये दो डायलिसिस मशीन प्रदान की गई है। इस मेले की आय से एक और डायलिसिस मशीन डोनेट की जोयगी। बीएनआई की कार्य विधी निश्चित ही सराहनीय है।


अतिथियों द्वारा व्यापार मेले मे आयोजित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया – बीएनआई शार्क टैंक में प्रथम-विनीता पटेल, प्रिंस अमन द्वितीय, अभिषेक सिंग तृतीय।


अंतर्शालेय नृत्य प्रतियोगिता – प्रथम कृष्णा पब्लिक स्कूल, द्वितीय एलसीआईटी, तृतीय ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बहतराई।


साइंस एक्जीबिशन – प्रथम सय्यद कसाफ अली, नोवोको पब्लिक स्कूल जांजगीर, द्वितीय मुस्कान चिल्ड्रेनवैली स्कूल, तृतीय-गव्हर्मेंट हा.से. स्कूल, लोयला स्कूल एवं लाजपतराय विद्यालय, बिलासपुर।

  • सियाराम नृत्य नाटिका कमला देवी महाविद्यालय की प्रस्तुति डॉ. भारती सिंह व समूह द्वारा
  • सेवा रत्न सम्मान बिलासपुर में अपने व्यवसाय के माध्यम से सामाजिक सेवा को भी प्राथमिक्ता देने वालो में डॉ. कमलेश मौर्या, डायरेक्टर, मार्क हास्पिटल, डॉ. रजीनीश पाण्डेय, डायरेक्टर, प्रथम हास्पिटल, अशोक व्यास, पत्रकार व लेखक, हमीदा सिद्दीकी एडवोकेट, सुषमा पाण्डेय, भुवन वर्मा, जेठू साहू, इंद्रारजीत सोहल, सतीष गुप्ता, विकास जीवधवानी, सीए कमल बजाज एवं अन्य सामाजिक सेवा से जुड़े विशिष्ट विभुतियो को सम्मानित किया गया।

आज के आकर्षण :-

मकर संक्रांति पर्व मनाया जायेगा प्रात: 7.30 बजे योगाथन मे सूर्य नमस्कार का अभ्यास, जिसमें सभी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं। 108 बार करने वाले को पुरूकृत किया जायेगा


रात्रि 8 बजे उपशास्त्रीय गादन – शफीक हुसैन, वारिष्ठ सारंगी वादक रामचंद सप्रे – तबला वादक, सौरभ मेहतुकी बोर्ड वादक

मुख्य अतिथि मान. अमर अग्रवाल जी, बिलासपुर विधायक । समापन 9 बजे आर्ट ऑफ लिविंग के सत्संग द्वारा ।

आज हुये आकर्षक कार्यक्रमों मे दर्शकों की सराहना पाने वाले कार्यक्रम :-

  • 4 बजे दोपहर बाडी बिल्डिंग शो, 55-80 वर्ष तक के आयु ग्रूप में निर्णायक मनोज वर्मा, डायरेक्टर फिटनेस, जिम उत्तम कुमार साहू, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, सर्टीफाइड कोच, गंगाश्री जिम।
  • 3.30 बजे अपोलो हास्पिटल द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम BLS कार्यक्रम में, आकस्मिक दुर्घटना में व्यवहार की जानकारी व सीपीआर ट्रेनिंग दी गई।
  • शाम 7 बजे लोहिड़ी त्यौहार के लिये विशेष मंडाल सजाकर हर्ष उल्लास के साथ लोहड़ी कार्यक्रम मनाया गया।
  • नाइस टेक कम्प्यूटर द्वारा आयोजित रोजगार मेला को श्रेष्ट प्रतिसाद मिला 41 कंपनियों से 735 नौकरियों उपलब्ध कराई गई। 468 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनके साक्षात्कर हुये। भाग लेने वाले एम्पलायर्स मे झझड़िया निर्माण, आहूजा ट्रेडर्स, राजदीप फ्लेक्स, किशोरी ट्रेडर्स, दिल्ली होजयरी सेंटर, नाइसटेक कम्प्यूटर, आइसेक्ट, मित्तल फर्नीचर, एलआईसी, डिजीटल वेईंग सिस्टम, विजय एडवर्टाइजर्स, अमर आप्टिकल, आईपीएस गुरूकुल महाविद्यालय, करतार फ्यूल्स अदि शामिल थे। चाहे गये पदो में सिविल इंजीनियर, एकाउंट्स, एडमिन, टेली आपरेटर, बेक आफिस, स्टोर्स, टीचर, सुपरवाइजर, मार्केटिंग सेल्स के पद शामिल रहे। टेली एजुकेशन द्वारा रोजगार संबंधी ट्रेनिंग देने के लिये कलकत्ता से ट्रेनिंग देने के लिये ट्रेनर-डिप्टी मैनेजर मलय सरकार उपस्थित रहे। चयनित उम्मीदवारो को कल मेले के अंतिम दिन नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे। मंच संचालन राजीव अग्रवाल सहसंयोजक व निहारिका त्रिपाठी द्वारा किया गया।
Tags:    

Similar News