Chattisgarh News : राजधानी में जिंदल स्टील द्वारा राज्य स्तरीय फल-फूल सब्जी प्रदर्शनी और प्रतियोगिता 13,14 व 15 को

Chattisgarh News :

Update: 2024-01-08 14:11 GMT
Chattisgarh News : राजधानी में जिंदल स्टील द्वारा राज्य स्तरीय फल-फूल सब्जी प्रदर्शनी और प्रतियोगिता 13,14 व 15 को
  • whatsapp icon

Chattisgarh News : रायपुर| जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, उद्यानिकी विभाग छ.ग शासन, प्रकृति की ओर से सोसाइटी , इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 13,14,15 जनवरी को फल फूल सब्जी प्रतियोगिता का आयोजन गाँधी उद्यान रायपुर में किया जा रहा हैं.इस आयोजन में तोरण सजाओ, पेंटिंग, सलाद सजाओ आदि प्रतियोगिताओ को शामिल किया जायेगा विभिन्न श्रेणी में रखी गयी इस प्रतियोगिता में बागवानी में शामिल कॉलेज स्कुल के गार्डन्स एवं छोटे बड़े घरो के गार्डन्स एवं टेरिस गार्डन्स में की गयी बागवानी के साथ साथ इस प्रतियोगिता में विजेताओं को अलग अलग श्रेणी में स्टार ग्रीन अवार्ड से नवाजा जायेगा| .

इस आयोजन में राजिम के सैंड आर्टिस्ट हेमचंद साहू अपनी रेत् कलाकृति से आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे

वही इस आयोजन में जिंदल स्टील द्वारा तैयार किए गए 8000 से अधिक फूलो के गमले आकर्षण का केंद्र रहेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विष्णु देव साय मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा.

Tags:    

Similar News