Bank Holidays: 16 दिन बैंक बंद: इन 26 राज्यों में कल से बंद रहेंगे सभी बैंक, फटाफट चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट...

Update: 2023-06-28 08:30 GMT

Bank Holidays: नईदिल्ली I 29 जून को बैंकों की छुट्टी की डिटेल्स आ चुकी है. अगर आपका भी अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, देश में कल ईद उल-अज़हा या बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार के उपलक्ष्य में देश में कई जगह बैंक बंद रहने वाले हैं और कई जगह तो आज भी बैंक बंद हैं. हालांकि अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो आप कल भी इसे नहीं करा पाएंगे और 30 जून शुक्रवार को आपके पास बैंकों में काम कराने का मौका रहेगा.

कल इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली, श्रीनगर, चंडीगढ़, इंफाल, बेलापुर, मुंबई, नागपुर, जयपुर, अहमदाबाद, अगरतला, कोच्ची, बंगलुरू, ऑइजॉल, पणजी, पटना, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, रांची, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, शिलॉन्ग, शिमला, भोपाल, गुवाहाटी और कानपुर के बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

कस्टमर्स को नहीं होगी परेशानी

अगर आपको बैंक का कोई काम है तो आप अब एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसे कामों को आप डिजिटल तरीके से घर बैठे भी कर सकते हैं.

जुलाई में आने वाली हैं बैंक की कई छुट्टियां

  • 2 जुलाई को रविवार
  • 5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी की जयंती
  • 6 जुलाई को MHIP डे के कारण मिजोरम में छुट्टी
  • 8 जुलाई को दूसरा शनिवार
  • 9 जुलाई को रविवार के कारण अवकाश
  • 11 जुलाई को केर पूजा के कारण त्रिपुरा में छुट्टी
  • 13 जुलाई को भानु जयंती के कारण सिक्किम में अवकाश
  • 16 जुलाई को रविवार
  • 17 जुलाई को यू तिरोत सिंग दिवस पर मेघालय में अवकाश
  • 21 जुलाई को सिक्किम में Drukpa Tshe-zi के दिन छुट्टी
  • 22 जुलाई को चौथा शनिवार
  • 23 जुलाई को रविवार
  • 28 जुलाई को अशूरा की वजह से जम्‍मू और श्रीनगर में छुट्टी
  • 29 जुलाई को मुहर्रम के कारण कई राज्‍यों में अवकाश
  • 30 जुलाई को रविवार के कारण अवकाश
  • 31 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में शहादत दिवस पर अवकाश 

Full View

Tags:    

Similar News