बजट के दूसरे दिन सोने चांदी के दाम बढ़ें, इस नंबर पर मिस कॉल देकर जाने ताजा भाव...
एनपीजी डेस्क। वित्तमंत्री द्वारा कल बजट में सोने चांदी पर सीमा शुल्क बढ़ाने का ऐलान कर दिया। जिसके दूसरे दिन ही सोने चांदी के भाव बढ़ गए। आज मार्केट खुलते ही सोना 779 रुपये तेजी के साथ 58 हजार 689 रुपये प्रति तोला ( दस ग्राम) तक पहुँच गया। और चांदी की कीमत 1805 रुपये महंगी होकर 71 हजार 250 रुपये प्रतिकिलोग्राम पहुँच गई
बुधवार को सोना 57 हजार 910 रुपये प्रति तोला था। वही चांदी 69 हजार 445 रुपये प्रति किलो था। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कल बुधवार को बजट में इमिटेशन ज्वैलरी पर सीमा शुल्क बढा कर बीस प्रतिशत से पच्चीस प्रतिशत कर दिया। जबकि चांदी पर साढ़े सात प्रतिशत से दुगना शुल्क पंद्रह प्रतिशत कर दिया। जिसके बाद सोने व चांदी की कीमतों में आज बढ़ोतरी हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 60 हजार के पार हो सकती हैं।
सोने की कीमतों में पिछले साल से लगातार उछाल आया है। पिछले वर्ष 1 फरवरी 2022 को 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम सोने की कीमत थी। जिसमे एक साल में ही दस हजार रुपये से अधिक का उछाल आया है। यानी की एक साल में ही सोने के भाव बीस प्रतिशत तक बढ़े हैं। ताजा भाव जानने के लिए 8955664433 में मिस कॉल कर सोने व चांदी के लेटेस्ट भाव जाने जा सकतें है।