कोरोना वायरस: संक्रमण की चपेट में आए दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण, अस्पताल में करवाया गया भर्ती
मुंबई 4 मई 2021। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। तीव्रता से पैर पसार चुका घातक संक्रमण सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। आम लोगों से लेकर नेता, अभिनेता और देशभर के सेलेब्स इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब बॉलीवुड से खबर सामने आई है कि दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को बैंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं उनकी मां उज्जला पादुकोण और बहन अनीशा पादुकोण भी वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इस तरह से देखा जाए तो कोरोना ने अभिनेत्री की पूरी फैमिली को अपनी चपेट में ले लिया है।
बॉलीवुड में कोविड 19 की दूसरी लहर का शिकार होकर कुछ सेलेब्स अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें कई दिग्गज भी शामिल हैं। वहीं कई लोग कोरोना को मात देकर जंग जीत चुके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और सोनू सूद जैसे कई सितारे शामिल हैं। इसके अलावा लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है।