कोरोना अपडेट : एक दिन में सबसे ज्यादा 265 लोगों की मौत…. 24 घंटे में 7964 नये कोरोना केस आये… देखिये किस राज्य की क्या है हालत

Update: 2020-05-30 06:25 GMT

नई दिल्ली 30 मई 2020। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 265 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा सात हजार 964 मामले भी सामने आए हैं. इतना ही नहीं 11 हजार 264 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक एक लाख 73 हजार 763 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4971 लोगों की मौत हो चुकी है. 82 हजार 370 लोग ठीक भी हुए हैं.

सबसे अधिक चिंतित करने वाले हालात महाराष्ट्र के हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 2682 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार के पार हो गया. अब राज्य में कुल 62,228 संक्रमित हो गए हैं. राज्य में एक दिन में 116 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है. यह राज्य में एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा है. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 2000 के पार हो गई है.

अब तक महाराष्ट्र में कुल 2098 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है. मुंबई में कोरोना के 1447 नए मामले सामने आए हैं जबकि 38 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित 36932 हो गए हैं और 1173 लोगों की जान अब तक इस वायरस की वजह से गई है.

 

Tags:    

Similar News