कोरोना : इन 28 निजी अस्पतालों में हो रहा है कोरोना का इलाज…. जिला प्रशासन ने नोडल अफसर किये नियुक्त…. किसी भी तरह की हो दिक्कत, तो इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

Update: 2020-10-02 09:27 GMT

रायपुर 2 अक्टूबर 2020। राजधानी में कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच रायपुर जिला प्रशासन ने कुछ और निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज की इजाजत दे दी है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी सूची में अस्पताल संचालक के नाम और साथ ही हास्पीटल के साथ कार्डिनेशन करने वाले अधिकारियों का नंबर भी सार्वजनिक किया गया है, ताकि आपात स्थिति में मरीज को त्वरित इलाज मिल सके।

जिला प्रशासन ने राजधानी में 28 हास्पीटल में कोरोना के इलाज की इजाजत दी है। कोरोना के मद्देनजर मरीज की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है, उसकी तुलना में शिकायतें भी अस्पतालों को लेकर सामने आ रही है। लिहाजा हर तीन से चार अस्पतालों के बीच एक नोडल अफसरों की नियुक्ति की गयी है।

नोडल अफसर रेफरल संबंधी कार्डिनेशन, अस्पतालों में बेड की स्थिति, डेड बॉडी के मूवमेंट, प्राइवेट हास्पीटल में इलाज के बिल, इलाज में दिक्कतों पर नजर रखेंगे और उसका निराकरण करेंगे।

नोडल अफसरों के नंबर और अस्पतालों के नाम के लिए यहां क्लिक करें

Tags:    

Similar News