कोरोना ब्रेकिंग : कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 90 पहुंचा…. प्रदेश में आज भी 385 नये मरीज मिले… रायपुर में आंकड़ा 150 के करीब, कुल मरीजों की संख्या अब 12000 के करीब

Update: 2020-08-08 16:58 GMT

रायपुर 8 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से 3 मौत हुई है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 90 पहुंच गया है। प्रदेश में लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना का संक्रमण कम होता नजर नहीं आ रहा है। आज दिन भर में 385 नये केस सामने आये हैं। अगर अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा देखें तो ये आंकड़ा 11855 पहुंच गया है, जिनमें से 3183 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती है, जबकि 8582 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

रायपुर आज भी मरीजों के नंबर में टॉप पर रहा। राजधानी रायपुर में आज 145 नये मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में भी आज चौकाने वाले आंकड़े आये हैं। राजनांदगांव से आज 58 नये मरीज मिले हैं। वहीं रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार से 18, सुकमा से 18, दुर्ग से 21, कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, धमतरी में 11, बिलासपुर से 18, गरियाबंद से 7, कांकेर से 7, नारायणपुर से 5, बेमेतरा से 5, बीजापुर से 4, जशपुर से 4 मिले हैं।

वहीं आज3 मौत में 2 मौत रायपुर और एक बस्तर में हुई है। बस्तर के बैजनाथपारा में 45 वर्षीय एक पुरूष की मौत हुई है। उसे 7 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं बस्तर से लोहांडीगुड़ा में 25 वर्षीय एक युवक की मौत हुई है। आज सुबह उसकी मौत हुई है। वहीं रायपुर के ब्राहमणपारा पंचपत चौक में भी एक 49वर्षीय पुरूष की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News