कोरोना बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री को भी हुआ कोरोना, दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष भी मिले थे संक्रमित…. विधानसभा शुरू होने से पहले कोरोना रिपोर्ट से मचा हड़कंप… खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजेटिव होने की जानकारी दी

Update: 2020-08-24 14:00 GMT

हरियाणा 24 अगस्त 2020। कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। विधानसभा अध्यक्ष के बाद अब मुख्यमंत्री भी कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। मुख्यमंत्री के करोना पॉजेटिव मिलने के बाद अब हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव तब आयी है, जब दो दिन बाद विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना का टेस्ट आज करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा, ”मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं, टेस्ट करवाएं.”अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. विज ने कहा, “विधानसभा अध्यक्ष (गुप्ता) तथा विधायक असीम गोयल और राम कुमार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.”

बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 61,408 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 836 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 31,06,349 हो गई है और अबतक 57,542 मौतें हुई हैं. फिलहाल 23,38,036 लोग रिकवर हो चुके हैं.

 

Tags:    

Similar News