इस एक्ट्रेस को कोरोन ने बनाया कंगाल…मां के इलाज तक के लिए नहीं हैं पैसे…. अब साथी एक्ट्रेस ने ट्वीट कर मांगी आर्थिक मदद … फेसबुक पर लिखा ये इमोशनल पोस्ट

Update: 2020-06-14 06:15 GMT

मुंबई 14 जून 2020। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। शूटिंग ना होने और काम ना मिलने की वजह से कई सेलेब्स आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। अब इस फेहरिस्त में दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) का नाम भी जुड़ गया है। नुपुर अलंकार की सारी सेविंग्स खत्म हो चुकी है और इन दिनों वो आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं।

रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने पोस्ट में लिखा, ‘मेरी प्यारी दोस्त और अभिनेत्री नुपुर अलंकार इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं क्योंकि बदकिस्मती से उनका सारा पैसा पीएमसी बैंक में फंस गया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को बीच मंझदार में छोड़ दिया. नुपुर अपने अभिनय और आल्टरनेट थेरेपी के जरिये पैसे कमा रही थीं. जिससे अपनी बीमार मां की देखभाल कर रही थीं.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘लॉकडाउन की वजह से काम बंद पड़ा है. उनकी मां को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है. मैं उनकी मां के बैंक खाते की जानकारी साझा कर रही हूं. आपसे जो मदद हो सके करे दें, मेरा भरोसा करें कि जब तक जरूरत नहीं होगी नुपुर किसी से मदद नहीं मांगेंगी, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं, शुक्रिया.’

नुपुर अपनी बीमार मां की देखभाल कर रही हैं, जिसके लिए वह अपनी एक्टिंग और आल्टरनेट थेरेपी के जरिये पैसे कमा रही थीं. लॉकडाउन की वजह से काम बंद पड़ा है. उनकी मम्मी को अस्पताल में दाखिल करने की जरूरत है. मैं उनकी मम्मी के एकाउट डिटेल शेयर कर रही हूं. आपसे जो भी हो सके मदद करें. मेरा भरोसा करें कि जब तक जरूरत नहीं होगी नुपुर किसी से मदद नहीं मांगेंगी, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं. धन्यवाद.’

रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) की फेसबुक पोस्ट पर नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने कमेंट किया है और उनके इस कदम के लिए उन्हें एंजल भी बताया है.

घर चलाने के लिए बेचनी पड़ी ज्वैलरी

नुपुर ने बताया कि उन्हें रोज के खर्च पूरे करने के लिए अपनी ज्वैलरी बेचनी पड़ी। एक्ट्रेस ने बताया, ‘सारे अकाउंट फ्रीज हो गए और घर पर कोई पैसा नहीं था, इसके चलते मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा और मुझे ज्वैलरी बेचनी पड़ी। मैंने अपने एक साथी से 3 हजार रुपये उधार लिए। एक अन्य ने मुझे 500 रुपये ट्रांसफर किए। मैंने अपने दोस्तों से 50 हजार रुपये लिए हैं। यह साफ नहीं हो पाया है कि कब तक परेशानी खत्म होगी। हमें डर है कि हमारा पैसा डूब जाएगा।’

 

Tags:    

Similar News