कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नसीहत “यह समझने की जरुरत कि असम और केरल में हम हरा क्यों नहीं पाए.. बंगाल में हमें शून्य क्यों मिला……..मोदी सरकार पर भी बरसी, जून में नए अध्यक्ष का चुनाव तय

Update: 2021-05-10 04:29 GMT

रायपुर/नई दिल्ली,10 मई 2021। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने असम केरल और पश्चिम बंगाल के नतीजों को लेकर कड़ी नसीहत दी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा

“हमें यह समझने बल्कि असुविधाजनक कठिन पाठ सीखने की जरुरत है कि केरल और असम में हम सत्ताधारी दल को हम हरा क्यों नहीं पाए.. और बंगाल में हमें शून्य क्यों मिला..यदि हम आज सच्चाई का सामना नहीं करेंगे और तथ्यों का अध्ययन नहीं करेंगे सबक नहीं सीख पाएंगे”

सोनिया गाँधी ने यह भी बताया कि जून में नए कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने इसका कार्यक्रम तय कर लिया है जो जल्द ही सबको बता दिया जाएगा।
अपने उद्बोधन में सोनिया गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसीं। उन्होंने कोरोना काल में मोदी सरकार की कार्यशैली की कड़ी आलोचना करते हुए कहा

“मोदी सरकार ने अपनी जवाबदेहियों को त्याग दिया है,टीकाकरण राज्यों को सौंप दिया है, यह सही होता यदि राज्यों को टीका मुफ़्त उपलब्ध कराया जाता।बीते चार हफ़्तो में कोविड से हालात और ख़राब हुए हैं और केंद्र सरकार की असफलता भी पूरी तरह सामने आ गई है,वैज्ञानिकों की सलाह को जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया गया.. देश मोदी सरकार के महामारी की उपेक्षा की बड़ी क़ीमत चुका रहा है”

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जानकारी दी कि वे एक समिति बना रही है जो सभी पहुलुओं की जांच कर रिपोर्ट जल्द देगी। गांधी ने कहा

“ कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार ने जो अक्षमता दिखाई है वो ऐसी है कि यदि हम कहें कि हम सब नाउम्मीद हैं तो यह कहना बेहद छोटी बात होगी..अंतर्राष्ट्रीय समुदाय हमारी मदद के लिए दौड़ पड़ा मैं उन देशों और संगठनों को धन्यवाद देती हूँ.. हमें ऐसी स्थिति में पहुँचना पड़ा यह सत्ता के बढ़े घमंड नक़ली जीत और अयोग्यता को दर्शाता है”

Tags:    

Similar News