कांग्रेस महासचिव धर्मेंद्र यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले- “केंद्र की नीतियों पर खुली बहस की देता हूं चुनौती…..नैतिक साहस है तो सांसद विजय बघेल और प्रेमप्रकाश पांडेय खुले मंच पर आयें”

Update: 2021-08-14 02:50 GMT

रायपुर 14 अगस्त 2021। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम के साथ धक्कामुकी और केंद्र सरकार जनविरोधियों को लेकर कांग्रेस भी आक्रामक होने लगी है। आज इस मामले में कांग्रेस के वरीष्ठ नेता और प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, बेलगाम महंगाई और द्वेषपूर्ण कार्रवाई से लोग बेहद आक्रोशित हैं। उन्होंने राज्यसभा में कांग्रेस महिला सांसद फूलोदेवी नेताम पर मार्शलों के प्रहार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह के कृत्य राज्यसभा में भाजपा के इशारों पर हुआ है, उससे महिलाओं के प्रति असम्मान बीजेपी का उजागर होता है।

धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी को खुली चुनौती दी कि वो केंद्र सरकार के नीतियों और रीतियों को लेकर खुली बहस करें। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई के घड़ी चौक पर वो भाजपा के सांसद विजय बघेल, प्रेमप्रकाश पांडेय और स्थानीय नेताओं को चुनौती देते हैं कि एक मंच तैयार करें, जिसके सामने सामने कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपनी मंच लगायेंगे और खुली बहस करेंगे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी में आज नैतिक साहस नहीं बचा है कि वो जनता के सामने खुली बहस कर सकें। कोरोना से लेकर महंगाई और द्वेषपूर्ण कार्रवाईयों, जासूसी जैसे प्रकरण से बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जन विरोधी नीतियों का कांग्रेस हर कार्यकर्ता पूरजोर तरीके से विरोध करेगा।

Tags:    

Similar News