CM भूपेश ने प्रदेश के किसानों को दिये टिप्स…बोले- न्याय योजना की वजह से किसान उत्साह में….चार चिन्हारी को लेकर कही ये बात…

Update: 2020-06-14 13:39 GMT

रायपुर 14 जून 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज किसानों के नाम संबोधन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ना सिर्फ राज्य सरकार की तैयारी और सुविधाओं की जानकारी अन्नदाताओं को दी, बल्कि किसानों को खेती-किसानी के खास टिप्स भी दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी योजना का संकल्प एक बार फिर दोहराया, साथ ही ये भी बताया कि कैसे इस योजना के लिए किसान अपने किसानी को व्यवस्थित और सुचारू कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने गोठान निर्माण के लिए 19 जून तक गांवों में रोका-टोका कर लेने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने अपने 7 मिनट के संबोधन में किसानों को आग्रह किया है कि वो व्यवस्थित खेती करें, साथ ही नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी योजना का सदुपयोग भी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रति गोठान राज्य सरकार 10 हजार रुपये प्रतिमाह दे रही है, ताकि व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से संचालित की जा सके।

Full View

उन्होंने किसानों से कहा कि इस बार किसान काफी उत्साहित है, क्योंकि प्रदेश में न्याय योजना शुरू की गयी है। पिछली दफा 85 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की राज्य में हुई थी, लेकिन इस बात किसानों का उत्साह देखकर लगता है कि खेती का रकबा भी बढ़ेगा और किसानों की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि न्याय योजना की पहली किश्त किसानों को मिल चुकी है और दूसरी किश्त किसानों को 20 अगस्त राजीव गांधी के जन्मदिन पर मिलेगी।

Tags:    

Similar News