Surguja Police News: दो कांस्टेबल नौकरी से बर्खास्त, एसपी की कार्रवाई, जानिए क्यों गिरी गाज...

Surguja Police News: सरगुजा पुलिस में पदस्थ दो कांस्टेबलों को सेवा से पृथक किया गया है। दोनों कांस्टबलों के खिलाफ कार्रवाई सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने की है।

Update: 2024-12-02 12:44 GMT

Surguja Police News: सरगुजा। नौकरी से लंबे समय तक गायब रहने वाले दो कांस्टेबलों को सेवा से पृथक किया गया है। दोनों पर ड्यूटी से गैरहाजिर होकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही करने का आरोप है। एसपी ने मामले में जांच कर दोनों पुलिसकर्मियों को सेवा से पृथक किया है।

दरअसल, सरगुजा पुलिस द्वारा विभागीय कार्यों मे गतिशीलता लाने पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों अपने दायित्वों के प्रति सजग होकर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में आज एसपी योगेश पटेल के द्वारा सरगुजा पुलिस में पदस्थ आरक्षक 523 रमेश सिंह थाना अम्बिकापुर एवं आरक्षक 702 टिकेश्वर सिंह रक्षित केंद्र  कों अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर होकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही प्रदर्शित करने पर "सेवा से पृथक" करने का आदेश जारी किया गया।

आरक्षक 523 रमेश सिंह 6 अप्रैल से 10 जून तक कुल 64 दिवस अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहा हैं, आरक्षक रमेश सिंह पुनः 24 अगस्त से 8 नवम्बर तक कुल 76 दिन गैरहाजिर रहा। आरक्षक पुनः 10 नवम्बर से आज दिनांक तक गैरहाजिर रहा हैं। उपरोक्त आरक्षक इस दौरान कुल 156 दिन गैरहाजिर रहा हैं।

आरक्षक 702 टिकेश्वर सिंह 02 जनवरी से आज दिनांक तक कुल 332 दिवस अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहा हैं। दोनों आरक्षकों के विरुद्ध आरोप पत्र जारी कर विभागीय जांच की गई। विभागीय जांच मे आरोप प्रमाणित पाये गए एवं उपरोक्त दोनों आरक्षकों कों कई बार नोटिस जारी कर विभागीय जांच में सहयोग करने की सूचना दी गई। आरक्षकों द्वारा विभागीय जांच मे सहयोग नहीं करते हुए विभागीय जांच मे भी उपस्थित नहीं हुए।

पूर्व मे भी उपरोक्त आरक्षकों कों गैरहाजिर रहने के सम्बन्ध मे सुधार का अवसर दिया गया था। सुधार के कई अवसर प्रदान करने के बाद में दोनों आरक्षकों मे कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ है। अतः आरक्षक रमेश सिंह व आरक्षक टिकेश्वर सिंह कों "सेवा से पृथक" किया जाता है। गैरहाजिर अवधि कों "काम नही वेतन नही" के आधार पर निराकृत किया गया हैं।

Tags:    

Similar News