Summer Vacation School: स्कूलों में गर्मी की छुट्टी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से की मांग...

Summer Vacation School: छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से गर्मी की छुट्टियों की मांग की है। इस बाबत एसोसिएशन ने सीएम को पत्र लिखा हैं...

Update: 2025-04-21 09:11 GMT

Summer Vacation School: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पढ़ रही है। गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पढ़ रहा है। बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुये छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव को पत्र लिखकर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की मांग की है।

एसोसिएशन ने पत्र में लिखा... 

 प्रदेश में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए निवेदन है कि प्रदेश के समस्त स्कूलों में तत्काल छुट्टियां घोषित करवाने हेतु निर्देशित करें।

बहुत से जिलों में तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। छोटी कक्षा के विद्यार्थियों की गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ रही है।


दरअसल, गर्मी के मौसम में बड़े भी हीट स्ट्रोक का शिकार हो जाते हैं। बच्चों की सेहत का ध्यान और भी ज्यादा रखना चाहिए, क्योंकि उनका शरीर बड़ों की मुकाबले जल्दी डिहाइड्रेट हो सकता है साथ ही बच्चों का शरीर बड़ों को मुकाबले बीमारियों को झेलने के लिए कमजोर होता है।

 


Tags:    

Similar News