Sukma Naxalite Surrender: 16 लाख रूपए के इनामी दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई बड़ी वारदातों में थे शामिल

Sukma Naxalite Surrender: 16 लाख के इनामी दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है। दोनों पर कई मामले दर्ज थे।

Update: 2024-08-23 10:48 GMT

Sukma Naxalite Surrender: सुकमा। 16 लाख रुपए के इनामी दो हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह की शुरुवात) से प्रभावित होकर एवं अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैंप स्थापित किए जाने से दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। दोनों नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे। दोनों के खिलाफ 8–8 लाख रुपए का इनाम था।

पीएलजीए बटालियन नंबर एक में सक्रिय दो हार्डकोर इनामी नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है। हार्डकोर नक्सली मडकम मुया उम्र 22 वर्ष पिता स्व.. सुक्का पीएलजीए बटालियन नंबर 1 कंपनी नंबर 2 प्लाटून नंबर 2 सेक्शन बी का पार्टी सदस्य था। उस पर आठ लाख रुपए का इनाम था। वह सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के एलाडमडगू का रहने वाला है। वही मडकम सन्ना पिता स्व. सोना उम्र 35 वर्ष पीएल जीए बटालियन नंबर एक कंपनी नंबर एक प्लाटून नंबर तीन सेक्शन बी का पार्टी सदस्य है। वह सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने के कुरसमपारा का रहने वाला है। दोनों पर 8–8 लाख का इनाम घोषित था।

आत्मा समर्पित नक्सलियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25 25000 रुपए नगर दिया गया है छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि एवं अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।

आत्मसमर्पित माओवादियों का विवरण:

 (01) मड़कम मुया पिता स्व. सुक्का निवासी एलाड़मड़गू (बटालियन नं. 01 कम्पनी नं. 02 प्लाटून नं. 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य ईनामी 08 लाख रूपये)।

नक्सल संगठन में कार्यावधि:

 वर्ष 2020 माह सितम्बर से 2020 माह अक्टूबर तक कोंटा एरिया कमेटी दल सदस्य।

वर्ष 2020 माह नवम्बर से अब तक बटालियन नम्बर 01 कम्पनी नम्बर 02 प्लाटून नं. 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य।

अंतिम धारित हथियार - बीजीएल लांचर

घटना/गतिविधियां का विवरण जिसमें शामिल रहा:

वर्ष 2020 माह अक्टूबर में ग्राम तुमीरपाड़ के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा।

वर्ष 2021 में ग्राम टेकलगुडा(जिला-बीजापुर) से 500 मीटर की दूरी पर जंगल-पहाड़ी के किनारे पुलिस-नक्सली मुठभेड की घटना में शामिल रहा।

वर्ष 2022 में एलमागुंडा कैम्प स्थापित करने के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रहा।

वर्ष 2023 जगरगुण्डा से कुंदेड़ जाने वाली मुख्यमार्ग पर ग्राम कुंदेड़ के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रहा।

वर्ष 2024 नवीन पुलिस कैम्प धरमावरम (जिला बीजापुर) में सुरक्षा बलों पर हमला करने की घटना।

(02) मड़कम सन्ना पिता स्व. सोना निवासी दुरनदरभा (पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 01, प्लाटून नंबर 03 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य/पीपीसीएम ईनामी 08 लाख रूपये)*

नक्सल संगठन में कार्यावधिः

वर्ष 2009 माह दिसम्बर से 2010 माह फरवरी तक जगरगुण्ड़ा एरिया कमेटी।

वर्ष 2010 माह मार्च से 2015 माह दिसम्बर तक बटालियन नंबर 01, कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 03, सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य।

वर्ष 2016 माह जनवरी से 2020 माह अगस्त तक बटालियन नंबर 01, कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 03, सेक्शन ‘‘बी’’ डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम।

वर्ष 2020 माह जुलाई से 2021 माह दिसम्बर तक बटालियन नंबर 01, कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 03, सेक्षन ‘‘बी’’ कमाण्डर/पीपीसीएम ।

वर्ष 2022 माह जनवरी से 2022 माह जुन तक पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नंबर 09 का पीपीसीएम ‘‘डीव्हीसीएम हेमला विज्जा’’ के साथ सक्रिय रहा।

वर्ष 2022 माह जुलाई से 2022 माह दिसम्बर तक जगरगुण्ड़ा एरिया कमेटी एसीएम ‘‘एसीएम माड़वी भीमे (एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष एव सोड़ी लखमा (जगरगुण्डा एलओएस कमाण्डर)’’ के साथ रहा है सक्रिय।

वर्ष 2023 माह जनवरी से अब तक जगरगुण्डा एरिया मिलिशिया इनचीफ/(ACM)

अंतिम धारित हथियार- एसएलआर।

घटना/गतिविधियां का विवरण जिसमें शामिल रहा:

वर्ष 2010 में ग्राम ताडमेटला से लगभग 01 किमी0 की दूरी पर स्थित जंगल-पहाड़ी के किनारे में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा।

वर्ष 2014 माह नवम्बर में ग्राम कसालपाड़ से लगभग 500 मीटर की दूरी पर जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा।

वर्ष 2017 में ग्राम बुर्कापाल मेन रोड निर्माण कार्य में लगे सुरक्षा बलों पर हमला करने की घटना में षामिल रहा।

वर्ष 2020 में ग्राम मिनपा से लगभग 01 किमी0 दूरी जंगल-पहाड़ी में पुिलस-नक्सली मुठभेड की घटना में शामिल रहा।

वर्ष 2021 में ग्राम टेकलगुडा (जिला बीजापुर) से 500 मीटर की दूरी पर जंगल-पहाड़ी के किनारे पुलिस-नक्सली मुठभेड की घटना में शामिल रहा।

वर्ष 2023 जगरगुण्डा से कुंदेड़ जाने वाली मुख्यमार्ग पर ग्राम कुंदेड़ के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रहा।

Tags:    

Similar News