Sarangarh Collector News: सारंगढ़ में कलेक्टर ने ठेकेदारों को लगाई फटकार, काम बंद करने पर पेमेंट रोकने के निर्देश दिए, कई को दिया नोटिस
Sarangarh Collector News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे (Collector Dr Sanjay Kannauje) ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ठेकेदारों, कार्यपालन अभियंता की उपस्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल आवर्धन, समूह जल प्रदाय के कार्यों का समीक्षा किया।
Sarangarh News: सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे (Collector Dr Sanjay Kannauje) ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ठेकेदारों, कार्यपालन अभियंता की उपस्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल आवर्धन, समूह जल प्रदाय के कार्यों का समीक्षा किया। धीमा कार्य और कार्य बंद रखने वाले ठेकेदारों को कलेक्टर ने फटकार लगाया और नोटिस जारी किया।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे कहा कि, ऐसे ठेकेदार जो श्रमिक बढ़ाकर कार्य नहीं कर रहे हैं उनका भुगतान रोकें। बरमकेला नगर पंचायत में पाइप लाइन के कार्य को पूरा करने सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर पूरा करें। बैठक में ईई कश्यप ने जल आवर्धन से सारंगढ़ में 50 प्रतिशत पानी उपलब्ध कराने की बात कही।
बैठक में ठेकेदार कावेरी कंस्ट्रक्शन ने भद्रा रीवांपार परियोजना के लिए आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी दिया, जिस पर कलेक्टर ने ब्लॉकवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि उनका निराकरण किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी परियोजना के लिए श्रमिकों का अलग समूह करें ताकि कार्य शीघ्र पूरा हो। सभी श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन कराएं और योजनाओं का लाभ श्रमिक और उनके परिजनों को दिलाएं। उन्होंने ठेकेदारों को कहा कि, जहां पाइपलाइन या पानी टंकी का कार्य धीमी प्रगति पर है, उसे शीघ्र दोबारा शुरू कर समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।
धीमा कार्य करने पर कावेरी कंस्ट्रक्शन को नोटिस
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कहा कि, कोई विवाद नहीं है वहां काम क्यों नहीं हुआ। कलेक्टर ने धीमी कार्य पर ठेकेदार कावेरी कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रति सप्ताह उसके कार्यों का समीक्षा किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने समूह जल प्रदाय के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 3 समूह जल प्रदाय योजना संचालित है। इसमें मिरोनी बैराज पर भद्रा रीवांपार परियोजना के 84 गांव, बरगांव कंचनपुर परियोजना के 102 गांव और घोठला छोटे हरदी परियोजना के 69 गांव के कितने पूर्ण अपूर्ण कार्य का विस्तृत समीक्षा किया। इन स्थानों में कार्यों को गुणवत्ता के साथ फ़रवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप, एसडीओ बी एल खरे, डिप्टी कलेक्टर मधु गवेल, सीएमओ दीपक विश्वकर्मा और ठेकेदारों को दिए, इसमें इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रा वाटर, क्लियर वाटर, पंप, मल्टीविलेज आदि कार्य शामिल है।