Rajnandgaon Accident News: 15 अगस्त के दिन भीषण हादसा, छह लोगों की मौत, ट्रक ने कार को मारी टक्कर

Rajnandgaon Accident News: छत्तीसगढ़ में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

Update: 2025-08-15 07:22 GMT

Delhi News

Rajnandgaon Accident News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, कुछ लोग घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार चालक गंभीर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। पीड़ित पड़ोसी राज्य ओडिशा जा रहे थे।

घटना बागनदी थाना क्षेत्र की है। ओडिशा के 7 लोग कार में सवार होकर राजनांदगांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान चिरचारी नेशनल हाईवें के पास कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और ब्रेक लगने से दूसरी दिशा में मुड गई। तभी सामने से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में कार सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है। मृतकों के शव को वाहन से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल कार चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक उज्जैन घूमने के बाद छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा जगन्नाथपुरी जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से पांच की पहचान आकाश मौर्य (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34) (सभी मध्य प्रदेश निवासी) और संग्राम केसरी (ओडिशा निवासी) के रूप में की गई।


Tags:    

Similar News