Raipur Fire Breaking: रायपुर पंडरी मार्केट में First Cry दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी
Raipur fire news: रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में दीपावली की शाम First Cry दुकान में पूजा के दौरान आग लग गई। दुकानदारों और सेल्समैनों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। बड़ा हादसा टल गया।
Raipur News: राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में दीपावली की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कपड़ा दुकान में अचानक आग लग गई। घटना First Cry नामक दुकान की है, जहां पूजा के दौरान जलाए गए दिए से आग भड़क गई। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद दुकानदारों और सेल्समैनों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
दीए से भड़की आग
जानकारी के मुताबिक, दीपावली की शाम दुकान में पूजा चल रही थी। इसी दौरान जलता दिया कपड़ों के संपर्क में आ गया और आग तेजी से फैलने लगी। कुछ ही सेकंड में दुकान के भीतर धुआं भर गया और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
सेल्समैनों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
आग लगते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत कपड़ों को हटाया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही कर्मचारियों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने की जांच
आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग पूजा के दौरान लापरवाही से लगी थी। आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली कि समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया, वरना पूरा मार्केट प्रभावित हो सकता था।
इलाके में बढ़ाई गई सतर्कता
घटना के बाद पंडरी मार्केट में प्रशासन ने दुकानदारों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की हिदायत दी है। पुलिस ने भी आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने की बात कही है ताकि दीपावली के दौरान इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।