Raipur No Helmet No Petrol Rule: रायपुर वालों सुन लो! आज से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, लौटना पड़ेगा खाली हाथ
Raipur No Helmet No Petrol Rule: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज यानी 1 सितंबर से पेट्रोल को लेकर एक सख्त नियम लागू (Raipur No Helmet No Petrol Rule) हो रहा है. अगर आपने हेलमेट नहीं पहन रखा है तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा.
Raipur No Helmet No Petrol Rule
Raipur No Helmet No Petrol Rule: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज यानी 1 सितंबर से पेट्रोल को लेकर एक सख्त नियम लागू (Raipur No Helmet No Petrol Rule) हो रहा है. अगर आपने हेलमेट नहीं पहन रखा है तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा. आज से यह नया नियम दोपहिया वाहन चालकों के लिए हर पेट्रोल पंप में लागू हो रहा है.
बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल
दरअसल, आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन खुद यह बड़ा फैसला लिया है. सामाजिक हित में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत दो-पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने पर ही पंप पर पेट्रोल दिया जाएगा. यह नियम 1 सितंबर से लागू हो जायेगा. अगर आप बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पहुंचेंगे तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा.
विवाद करने पर होगी कार्रवाई
अगर कोई चालाक जबरदस्ती पेट्रोल मांगता या विवाद करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इस मामले में ऐसे लोगों से सीधे पुलिस निपटेगी. बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलने पर जो लोग विवाद करेंगे पंप वाले इसकी शिकायत डायल 112 में कर सकते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
इस सम्बन्ध रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन का कहना है रायपुर में पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के गंभीर रूप से घायल और कुछ मामलों में मौत की अत्यंत दुखद खबरें सामने आ रही हैं. इन घटनाओं में गौर करने लायक बात है कि अधिकतर दो-पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण दुर्घटना होने पर उन्हें सर में चोट लगी. इन हादसों को देखते होते ही रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने "नो हेलमेट नो पेट्रोल" अभियान की शुरूआत की है. ताकि लोग हेलमेट पहने और सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों की संख्या में कमी आये.