Raipur News: नाबालिग ने शादीशुदा प्रेमिका को मार डाला, पुलिस को गुमराह करने प्राइवेट पार्ट पर चम्मच से किया हमला...
Raipur News: मुझे और अपने पति को धोका देकर तीसरे व्यक्ति से बना रही थी रिलेशन...इसलिए मार डाला...ऐसा कहना है धरसींवा क्षेत्र में मिली मृत महिला के नाबालिग प्रेमी का। पुलिस ने हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में मृत महिला का नाबालिग प्रेमी भी शामिल है। उसी ने ही महिला की बेरहमी से हत्या की थी।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा क्षेत्र में मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। विवाहित महिला की हत्या उसके नाबालिग प्रेमी ने ही की थी। आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका उसे और अपने पति को धोका दे कर तीसरे व्यक्ति के साथ रिलेशन में है। इसी शक के चलते आरोपी ने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
जानिए मामला
जानकारी के मुताबिक, 23 मार्च को धरसींवा थाना क्षेत्र के मोहदी गांव के एक खेत में महिला का शव मिला था। लाश अर्धनग्न अवस्था में थी और उसके शरीर पर जख्म के कई गंभीर निशान थे। पुलिस जांच में पता चला कि 28 वर्षीया महिला विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली थी। महिला शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी है।
जांच में पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि महिला का 17 साल के एक नाबालिग के साथ प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने संदेह के आधार पर नाबालिग को हिरासत में लिया और उससे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई। लड़के ने पुलिस को बताया कि उसका महिला के साथ प्रेम प्रसंग था। महिला कुछ दिनों से उससे बातचीत करना बंद कर दी थी। इस बात से वो नाराज चल रहा था। नाबालिग को शक था कि महिला उसे और उसके पति को धोक देकर तीसरे व्यक्ति के साथ चक्कर चला रही है। इस बात से परेशान नाबालिग ने महिला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
प्लानिंग के तहत ही 20 मार्च को उसने महिला को बुलाया और अपने दोस्त समीर निषाद के साथ मिलकर धरसींवा के मोहदी गांव के एक खेत में ले गया। यहां पर उसने महिला पर चम्मच से ताबड़तोड़ वार किया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने महिला को अर्धनग्न किया और उसके प्रइवेट पार्ट पर भी हमला किया, ताकि पुलिस को लगे की महिला की हत्या रेप के दौरान की गई। हत्या के बाद शव को खेत में छोड़कर आरोपी फरार हो गया था।
फिलहाल, रायपुर पुलिस ने आरोपी नाबालिग और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में आगे की जांच कर रही है।