Raipur Murder News: रायपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, पिता ने अपने 2 साल के बेटे को पीट पीटकर मार डाला, हत्या में मां भी थी शामिल
Raipur Murder News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सौतेले पिता ने अपने 2 साल के बेटे को मार (Raipur Murder News) डाला. जिसमे बच्चे की सगी माँ भी शामिल थी.
Raipur Murder News
Raipur Crime News: रायपुर: कहा जाता है माँ बाप बच्चे के लिए कुछ भी कर सकते हैं. हर मुसीबत से अपने बच्चे की रक्षा करते हैं. लेकिन क्या हो जब माँ बाप ही अपने बच्चे के जान के दुश्मन बन जाये ऐसा ही दिलदहला वाला मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है. यहाँ सौतेले पिता ने अपने 2 साल के बेटे को मार (Raipur Murder News) डाला. जिसमे बच्चे की सगी माँ भी शामिल थी.
सौतेले पिता ने बेटे को मार डाला
मामला जिले के कबीरनगर थाना क्षेत्र के हीरापुर के सतनामीपारा इलाके की है. 18 नवंबर की रात यह वारदात हुई है. मुक्का से मारपीट कर 2 साल बच्चे की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान मृतक प्रशांत सेन पिता शत्रुघन सेन उम्र 2 वर्ष 7 माह के रूप में हुई है. वहीँ आरोपी सौतेले पिता आकिब खान और माँ रेशमी ताम्रकार के रूप है. आरोपी सौतेले पिता आकिब खान और माँ रेशमी ताम्रकार ने मिलकर बच्चे को बेरहमी से मार डाला.
15 दिनों से बच्चे को पीटा
जानकारी के मुताबिक़, सौतेले पिता और माँ रेशमी मिलकर बच्चे को रास्ते से हटाना चाहते थे. और इसी इरादे से पिछले 15 दिनों से लगातार बच्चे को पीटा करते थे. उसे हाथ मुक्का से मारते थे. घटना वाले दिन भी उन्होंने बच्चों से मारपीट की. जिससे बच्चे के नाक में सीने में पेट पर अंदरूनी चोट आ गयी. और फिर जिससे उसकी मौत हो गयी.
हत्या में माँ भी थी शामिल
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. एम्स अस्पताल में मृतक बच्चे प्रशांत सेन के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. शव का पीएम कराया गया तो पीएम रिपोर्ट में अननेचुरल डेथ (हत्या सम्बंधी) की पुष्टि हुई. जिसके बाद बच्चे सौतेले पिता और माँ को हिरासत में लिया गया. दोनों से पूछताछ किया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबुलु किया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा - 103(1), 238,3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.