रायपुर की लापता किन्नर 'कोका-कोला' की लाश मिली बलौदाबाजार में, कुर्ते की जेब में थे 500-500 के नोटों की तीन गड़ियां...

चार दिनों से लापता किन्नर की लाश बलौदाबाजार में मिली है। शव के कुर्ते की जेब से पुलिस को 500-500 के तीन बंडल मिले...

Update: 2024-11-19 15:05 GMT

बलौदाबाजार। राजधानी रायपुर के जोरा निवासी गुमशुदा किन्नर की लाश बलौदाबाजार में मिलने से सनसनी मच गई। मृत किन्नर चार दिनों से लापता थी, जिसके गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है। बीते सोमवार (18 नवंबर) की सुबह उसकी लाश बलौदाबाजार जिले के ढाबाडीह गांव में मिली। शव के शरीर पर लिखे टैटू से किन्नर की पहचान की गई। किन्नर का नाम काजल उर्फ कोका-कोला था।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के जोरा निवासी काजल पिछल चार दिनों से लापता थी। परिजनों ने उसके गुमशुदकी की सूचना तेलीबांधा में दी थी। रायपुर पुलिस काजल को खोज ही रही थी। इसी बीच सोमवार (18 नवंबर) की सुबह उसकी लाश बलौदाबाजार के ढाबाडीह गांव में बंद पड़े पत्थर खदान में भरे पानी में मिली।

पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। मौके पर फाॅरेंसिक की टीम भी पहुंची। जांच के दौरान मृत काजल के कुर्ते के जेब में 500-500 सौ की तीन गडियां कुल सवा लाख रूपये मिले। बलौदाबाजार पुलिस ने मृत की पहचान उसके शरीर में लिखे टैटू के आधार पर की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने एनपीजी न्यूज से चर्चा में बताया कि काजल रायपुर से रविवार को बलौदाबाजार पहुंची थी। हालांकि ये ढाबाडीह गांव में बंद पड़ी पत्थर खदान कैसे और किसके साथ पहुंची ये जांच का विषय है। मौके पर खून के निशान मिले है। आशंका है कि काजल की हत्या की गई। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामले में जांच जारी है।

Tags:    

Similar News