Raipur Drugs Cartel Busted : साइंस कॉलेज के पास लग्जरी गाड़ी में हेरोइन का सौदा, 23 लाख की कार-ड्रग्स के साथ 2 तस्कर दबोचे गए

Raipur Drugs Cartel Busted : राजधानी रायपुर के हृदय स्थल और प्रमुख शिक्षण संस्थानों के केंद्र कहे जाने वाले साइंस कॉलेज मैदान के समीप देर रात पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है

Update: 2025-12-06 06:28 GMT

Raipur Drugs Cartel Busted : साइंस कॉलेज के पास लग्जरी गाड़ी में हेरोइन का सौदा, 23 लाख की कार-ड्रग्स के साथ 2 तस्कर दबोचे गए

Raipur Drugs Cartel Busted : रायपुर : राजधानी रायपुर के हृदय स्थल और प्रमुख शिक्षण संस्थानों के केंद्र कहे जाने वाले साइंस कॉलेज मैदान के समीप देर रात पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। सरस्वती नगर थाना पुलिस ने बेहद गोपनीय तरीके से कार्रवाई करते हुए दो शातिर ड्रग्स तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जो अपनी लग्जरी कार में सवार होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।

Raipur Drugs Cartel Busted : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आयुष दुबे उर्फ मयंक और मृत्युंजय दुबे उर्फ एमडी के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि डीडीयू ऑडिटोरियम रोड पर एक काली हुंडई कार में दो युवक हेरोइन बेचने की फिराक में हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनकी तलाशी लेने पर 26.22 ग्राम उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2,60,100 है।

जब्त संपत्ति का ब्योरा चौंकाने वाला है:

तस्करों के पास से सिर्फ हेरोइन ही नहीं, बल्कि तस्करी में इस्तेमाल हो रही एक 20 लाख की हुंडई कार और 7 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनका कुल मूल्य 74,000 है। इस प्रकार, पुलिस ने मौके से कुल 23 लाख 34 हजार 100 रुपए का सामान जब्त किया है।

पुलिस अब इस बात की गहन जाँच कर रही है कि यह दोनों आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ कहाँ से और किसके माध्यम से लाए थे। चूँकि गिरफ्तारी का स्थान शैक्षणिक संस्थानों के बेहद करीब है, पुलिस इस कोण से भी जाँच कर रही है कि क्या इन तस्करों का निशाना कॉलेज या यूनिवर्सिटी के छात्र थे। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की नशा मुक्त शहर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस इस रैकेट के सप्लायर चेन और ग्राहक नेटवर्क का जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है।

Tags:    

Similar News