Raipur Crime News: रायपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, एक के बाद एक चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, 2 नाबालिग समेत 3 हिरासत में
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी और हत्या जैसे अपराध बढ़ते जा रहे है. इसी बीच हत्या की एक और सनसनीखेज खबर सामने आयी है. यहाँ एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी (Raipur Murder News) गयी.
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी और हत्या जैसे अपराध बढ़ते जा रहे है. इसी बीच हत्या की एक और सनसनीखेज खबर सामने आयी है. यहाँ एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी (Raipur Murder News) गयी. एक के बाद एक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मार डाला. पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन को हिरासत में लिया है.
युवक की चाकू मारकर हत्या
मामला राजधानी के उरला थाना क्षेत्र का है. वारदात गुमा बाना रोड़ पर सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास हुई है. घटना 30 नवंबर की रात करीब 11.25 बजे की है. जहाँ चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गयी. ग्राम बाना निवासी लाला ने गांव के जनपद सदस्य रूपेंद्र साहू को फोन कर सड़क पर एक युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत एम्स रायपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक के बाद एक किये चाकू से कई वार
जानकारी के मुताबिक़, मृतक की पहचान 24 वर्षीय फुल्लम सिंह गोंड के रूप में हुई है. फुल्लम सिंह गोंड मध्यप्रदेश के डिडौंरी का रहने वाला था. फुल्लम सिंह गोंड रायपुर में प्राइम इस्पात में काम करता था. वारदात के वक्त से पहले मृतक शराब के नशे में था. वह गाली देते हुए बाइक चला रहा था. इसी बीच किसी ने उसे बाइक से धक्का दिया. जिस्सके बाद युवक को चाकू से गोदकर मार डाला. उसपर चाकू से कई बार वार किया. उसके पीठ, पेट और सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उसकी मौत हो गयी.
तीन युवक हिरासत में
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमे दो नाबालिग भी शामिल है. पुलिस तीनो से पूछताछ कर रही है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.